सीट बांटवारा को लेकर तेजस्वी यादव से JMM नेताओं की मुलाकात पर झारखंड में सियासी हलचल तेज
बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा सीटों के बांटवारे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात पर झारखंड की राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी ने JMM पर झारखंडी अस्मिता बेचने का आरोप लगाया है वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि तेजस्वी से मुलाकात के दौरान सकारात्मत बातें हुई है.

तनय खंडेलवालय / Naxatra News Hindi
Ranchi:बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य की चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बता दें, बिहार में इस बार दो चरणों (6 नवंबर और 11 नवंबर 2025) में विधानसभा चुनाव होगा. जबकि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे.
इस बीच इधर, झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) भी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. पार्टी ने झारखंड के बाद अब बिहार में भी चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है इस दरमियान, बीते मंगलवार (7 अक्तूबर 2025) को JMM के नेताओं ने बिहार आरजेडी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से शीट बांटवारे को लेकर मुलाकात की. जहां उन्होंने उनसे सीटों की मांग रखी. वहीं, जेएमएम के नेताओं का तेजस्वी यादव से मुलाकात और सीटों की मांग को लेकर अब झारखंड की राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल तेज हो गई है.
बिहार में चुनाव लड़ते है तो हम जीतने की स्थिति में है- JMM
जेएमए प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से 12 सीटों की मांग रखी है. वहीं हमारा जनाधार और हमारे लोग हैं हमारी स्थिति मजबूत है. अगर हम चुनाव लड़ते है तो जीतने की स्थिति में है. हमारे दो नेता तेजस्वी यादव से इसपर बात करने के लिए पटना गए थे. उनकी काफी देर तक सकारात्मक बातें हुई.
JMM पर झारखंडी अस्मिता को बेचने का BJP ने लगाया आरोप
इधर इस संबंध में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर प्रहार किया है उन्होंने JMM पर झारखंडी अस्मिता को बेचने का आरोप लगाया. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के कोर कमिटी और महागठबंधन दलों के कॉर्डिनेशन कमिटी में इन्हें जगह नहीं मिली है. ये कहते रह गए कि शामिल करो, लेकिन इन्हें अब तक सीटें नहीं मिली है. अब अनुकंपा के आधार पर राजद के पास जाकर इन्होंने मांग की है कि एक या दो सीटें दे दो.
बीजेपी को बिहार से भी खदेड़ना है- RJD
वहीं, राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन का पार्ट है. बिहार विधानसभा चुनाव में JMM को उचित सम्मान दिया जाएगा. सीटों पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव बात कर रहे हैं वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि बीजेपी को बिहार से भी खदेड़ना है. इसके लिए महागठबंधन को मजबूती के साथ लड़ना होगा.









