घाटशिला उपचुनाव के लिए JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन और BJP प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने भरा नामांकन पर्चा
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश सोरेन और बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने अपना नामांकन पत्र भरा.

Ghatshila by-election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए आज शुक्रवार (17 अक्तूबर 2025) JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन और बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन के दौरान सोमेश सोरेन के साथ मुख्यमंत्री मौजूद
उपचुनाव में JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहे. नामांकन प्रक्रिया के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से अपने प्रत्याशी के समर्थन में दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में भव्य चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया है.जिसमें सोमेश सोरेन के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड सरकार के कई कैबिनेट मिनिस्टर, सासंद और विधायक सहित कई नेता शामिल हो रहे है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और पिता चंपई सोरेन रहे मौजूद
वहीं, बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू, जनता दल यूनाइटेड के विधायक सरयू राय, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस समेत पार्टी के कई लोग उपस्थित रहें. नामांकन के बाद इसके बाद बीजेपी की तरफ से मऊभंडार मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमें पार्टी अध्यक्ष और नेताप्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कई अन्य वरिष्ठ नेता,सांसद और विधायक घाटशिला के अपने प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में शामिल हो रहे है.
नामांकन प्रक्रिया के बाद मीडिया से बात करते हुए आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी का यहां से जनादेश अच्छा रहा है और जीत सुनिश्चित हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में भाजपा का ऐतिहासिक जीत होंगी, आदिवासियों की जमीन को छीना जा रहा है, जल जंगल जमीन हमारे खतरे में है.









