गिरिडीह की प्यास बुझाने वाले खंडोली डैम को बचाने के लिए JLKM नेताओं ने पानी में लगाई छंलाग
प्रदर्शन के दौरान नागेंद्र चंद्रवंशी, सूरज पंडित और अजय समेत कई नेता और कार्यकर्ता खंडोली डैम में कूदकर जाने लगे और डूबने लगे. इसे देखकर पुलिस के जवान भी उन्हें बचाने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़े और सभी को बाहर निकालने का वे प्रयास करने लगे.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह में सोमवार (8 सितंबर 2025) को JLKM नेता और कार्यकर्ताओं खंडोली डैम जलाशय पहुंचे. जहां उन्होंने जलसमाधि लेने का प्रयास किया. लेकिन पहले से अलर्ट बेंगाबाद थाना पुलिस ने सभी को डैम से सुरक्षित बाहर निकाला. JLKM नेताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि खंडोली डैम जलाशय के जमीन को भू-माफिया और सुभाष पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सिंह गुड्डू से बचाने के लिए वे प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन के दौरान नागेंद्र चंद्रवंशी, सूरज पंडित और अजय समेत कई नेता और कार्यकर्ता खंडोली डैम में कूदकर जाने लगे और डूबने लगे. इसे देखकर पुलिस के जवान भी उन्हें बचाने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़े और सभी को बाहर निकालने का वे प्रयास करने लगे. लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग डैम से बाहर आने से इनकार करने लगे. और गहरे पानी में जाकर वे जलसमाधि लेने की धमकी देने लगे. हालांकी, काफी देर बाद पुलिस के जवानों ने सभी को पकड़ कर बाहर निकाला.
मीडिया से बात करते हुए JLKM नेता नागेंद्र चंद्र वंशी और अजय ने कहा कि शहर के एक बड़े भू माफिया खंडोली डैम जलाशय के जमीन को लूट चुके है. और अब वहां अंडा और मशरूम प्लांट खोलकर पानी को तो दूषित कर ही रहे है. वहीं डैम के सरकारी जमीन को बेंगाबाद के अंचल पदाधिकारी और पुलिस का पूरा सहयोगी भू माफिया को मिल रहा है. जबकि वे जिला प्रशासन से जमीन के दस्तावेज देकर मांग कर रहे है कि सरकारी जमीन की नापी करें. इस दौरान JLKM के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.









