घाटशिला उपचुनाव के लिए JLKM ने उतारा अपना प्रत्याशी, बिगड़ेगा BJP-JMM खेल !
JLKM (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के प्रत्याशी के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला और दिलचस्प होता दिख रहा है. हालांकि माना यह जा रहा है कि रामदास मुर्मू के चुनावी दंगल में उतरने से बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है.

Ghatshila by-election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के बाद अब JLKM (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने रामदास मुर्मू को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने इसका निर्णय केंद्रीय समिति की बैठक में ली है.
रामदास मुर्मू आगामी 21 अक्टूबर को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो मौके पर मौजूद रहेंगे. आपको बता दें, 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भी JLKM ने रामदास मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया था.
उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और JMM प्रत्याशी सोमेश सोरेन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही थी लेकिन अब JLKM (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के प्रत्याशी के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला और दिलचस्प होता दिख रहा है. हालांकि माना यह जा रहा है कि रामदास मुर्मू के चुनावी दंगल में उतरने से बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है.
बता दें, 15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में इलाज के दौरान घाटशिला के विधायक और झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेता रामदास सोरेन का निधन हो गया था जिसके बाद से यह सीट खाली पड़ा है. इस सीट पर उपचुनाव के लिए JMM ने बीते बुधवार (15 अक्तूबर 2025) को पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित किया था जिसके बाद 17 अक्तूबर 2025 को उन्होंने उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा भरा.
जबकि बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बाबूलाल सोरेन ने भी नामांकन पत्र भर लिया है. बाबूलाल सोरेन 2024 के विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन के खिलाफ चुनावी दंगल में उतरे थे लेकिन इस सीट पर उन्हें रामदास सोरेन ने 22,464 मतों के अंतर से हरा दिया था. वहीं JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू 8 हजार से अधिक मत लेकर आए थे.
रिपोर्ट- नवीन शर्मा









