युवाओं के पूरे होंगे सपने, झारखंड का पहला पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
उपराजधानी दुमका में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड का पहला पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया. बता दें, इस इंस्टीट्यूट में प्रत्येक वर्ष 30 छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें आरक्षित छात्रों को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी.

Dumka: झारखंड के युवाओं का पायलट बनने का सपना अब पूरा होगा. उन्हें अपने इस सपने को साकार करने के लिए राज्य से बाहर जाना नहीं पड़ेगा. क्योंकि झारखंड को अपना पहला पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मिल गया. बता दें, राज्य की उप राजधानी दुमका में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के पहले पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का भव्य उद्घाटन किया.
इसे लेकर दुमका एयरपोर्ट में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन ने पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया.
आरक्षित प्रशिक्षुओं को मुफ्त में दी जाएगी ट्रेनिंग
बता दें, इस इंस्टीट्यूट का संचालन झारखंड सरकार की तरफ से की जाएगी जिसमें प्रत्येक वर्ष 30 योग्य छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें कुल 15 सीटें आरक्षित श्रेणी का होगा. पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के उद्घाटन होने के बाद झारखंड के युवाओं को पायलट ट्रेनिंग के लिए दूसरे अन्य राज्यों में बाहर जाना नहीं पड़ेगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के प्रशिक्षुओं को मुफ्त में पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी.
यह ट्रेनिंग दो चरणों में दिया जाएगा जिसमें पहले चरण में दुमका कामर्शियल पायलट लाइसेंस विद मल्टी इंजन रेटिंग का जबकि दूसरे चरण में प्रशिक्षण में रेटिंग आन एयर बस ए-320 का दिया जाएगा. जो कि देश के प्रमुख सिविलेयेटर ट्रेनिंग सेंटर के जरिए दिया जाएगा. पूरी ट्रेनिंग की समयावधि 200 घंटे की होगी.बता दें, पायलट प्रशिक्षण के लिए दुमका में तमाम तैयारियां और आधारभूत संरचनाएं पूरी कर ली गई है. इस वक्त दुमका में 3 जेलिन एयरकाफ्रट, 3 ग्लाइडर और 1 स्टीमी एयरक्राफ्ट शामिल हैं.
इन कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे CM हेमंत
बता दें, झारखंड का पहला पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जिले के मसलिया में मेघा लिफ्ट सिंचाई योजना स्थल का निरीक्षण भी करेंगे. इसमें सीएम राज्य में कृषि, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा सदर प्रखंड के आसनसोल पंचायत में आयोजित सेवा अधिकार सप्ताह यानी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भी CM हेमंत शिरकत करेंगे.









