Ranchi में झारखंड के 25वें स्थापना दिवस दिवस की धूम, आज दूसरे दिन भी आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में झारखंड के 25वें स्थापना दिवस की धूम है. राज्य के 25वें वर्षगांठ को लेकर पूरे राज्य में लोग काफी उत्साहित है. राजधानी रांची में दो दिवसीय कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया है आज कार्यक्रम का दूसरा दिन है और आज भी कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

Ranchi: राजधानी रांची में झारखंड का 25वां स्थापना दिवस दिवस की धूम है. मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया है आज कार्यक्रम का दूसरा दिन है और आज भी स्थापना दिवस को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
बता दें, मोरहाबादी मैदान में एक अनोखी प्रदर्शनी लगाई है जिसमें राज्यवासी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को डिजिटल श्रद्धांजलि दी जा रही है. जबकि राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों का प्रारूप बनाया गया है. झारखंड की उपलब्धियां, प्रसिद्ध, संस्कृति, विरासत और झारखंड से जुड़ी स्मृतियां सजाई गई है. वहीं खास तौर पर इस प्रदर्शनी में खेल निदेशालय द्वारा झारखंड के सभी खिलाड़ियों के सम्मान में भी एक विशेष काउंटर बनाया गया है.
इधर, डोरंडा जैप 1 परिसर के सभागार से जतरा का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ब्राजील कार्निवल के तर्ज पर शहर में जतरा होगा, यह यह यात्रा डोरंडा से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए जेल पार्क में समाप्त होगी. जतरा में करीब चार हजार कलाकार सम्मिलित होंगे, जो राज्य की विविध सांस्कृतिक झलक पेश करेंगे.









