झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ आज, रंगारंग भव्य समारोह का आयोजन
कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित होगा.जिसमें पहले सत्र में विशिष्ट व्यक्तियों, शहीद परिवारों, खिलाड़ियों और उत्कृष्ट विधायक को सम्मान मिलेगा. शाम के सत्र में रूप कुमार राठौर और हास्य कवि दिनेश बावरा प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही स्थानीय कलाकार भी झारखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे.

Ranchi: झारखंड विधानसभा का आज रजत जयंती यानी स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इसे लेकर विधानसभा परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है जिसकी शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई. बता दें, कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल सहित झारखंड सरकार में मंत्री, और पक्ष-विपक्ष के विधायक शामिल हुए है.
जनता मालिक और जन प्रतिनिधि सेवक- विधानसभा स्पीकर
वहीं कार्यक्रम में अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि 15 नवंबर 2000 से शुरुआत की 25 वर्ष पूरे हो गए. झारखंड भूमंडल के निर्माण का साक्षी है. झारखंड सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है झारखंड आंदोलन की भूमि रही है लोकतांत्रिक की आत्मा जनता में जीवित रहती है जनता मालिक और जन प्रतिनिधि सेवक है. उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर नीति को प्राथमिकता देंगे. राज्य की सबसे बड़ी महा पंचायत लोकतंत्र की सेवा करता रहें.
उत्कृष्ट विधायक चुना जाना मेरी तमन्ना थी- राज सिन्हा
उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित किया गया. जनहित के मुद्दे सदन में उठाना और अनुशासन के लिए उन्हें यह सम्मान दिया. सम्मान प्रदान किए जाने के बाद अपने संबोधन में उत्कृष्ट विधायक राज सिन्हा ने कहा कि मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि उत्कृष्ट विधायक के रुप में आपके सामने आऊंगा. लेकिन मेरे अंदर तमन्ना जगी थी कि कभी विधायक बनूं तो उत्कृष्ट विधायक के रुप में चुना जाऊं.
राज सिन्हा ने कहा कि यह सम्मान धनबाद की जनता को समर्पित हैं. धनबाद की जनता का समर्थन और सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है. आपने (धनबाद की जनता) जो सम्मान दिया उसे हमेशा सम्मानित करूंगा उसे कलंकित नहीं करूंगा. यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है. उत्कृष्ट विधायक के साथ उत्कृष्ट सेवक बनने की अभिलाषा है.
धनबाद विधायक को मिला 'उत्कृष्ट विधायक' का सम्मान
कार्यक्रम के शुरू होने के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भगवान बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक का सम्मान से सम्मानित किया. बता दें, 12 अप्रैल 1961 में जन्में राज सिन्हा ने 1991 में राजनीतिक सफर की शुरुआत की है. और धनबाद विधानसभा क्षेत्र से वे लगातार 3 बार 2014, 2019 और 2024 से विधायक बनकर जनता की सेवा कर रहे हैं.
विधानसभा उत्कृष्ट कर्मी का सम्मान
इसके साथ ही विधानसभा में कार्यरत कर्मियों को भी उत्कृष्ट कर्मी का सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें संयुक्त सचिव संतोष सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी नीलम कुजूर, सहायक प्रशाखा पदाधिकरी मो. शहीद हैदर जबकि अनुपालक मनु राम, रविंद्र पाल को भी उत्कृष्ट विधानसभा कर्मी का सम्मान दिया गया.
वीरता के लिए जवान को किया गया सम्मानित
सहायक कमांडर सशास्त्र सीमा बल के जवान शिवम कुमार को वीरता के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में विधानसभा के 25 वर्ष पूरे होने पर पुस्तक का विमोचन और उड़ान पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया.
विधानसभा के रजत जयंती के अवसर पर देश की सीमा और नक्सल अभियान में शहीद हुए जवानों के आश्रितों, खेल के क्षेत्र में राज्य का नाम गौरव करने वाले खिलाड़ियों और पूर्व विधायकों को भी सम्मान देकर सम्मानित किया गया.
विधानसभा के रजत जयंती का कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित होगा.जिसमें पहले सत्र में विशिष्ट व्यक्तियों, शहीद परिवारों, खिलाड़ियों और उत्कृष्ट विधायक को सम्मान मिलेगा. शाम के सत्र में रूप कुमार राठौर और हास्य कवि दिनेश बावरा प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही स्थानीय कलाकार भी झारखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे.
बता दें, विधानसभा स्थापना दिवस को लेकर 22 नवंबर की सुबह से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान राज्य के गौरव-शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों, नक्सल अभियान में शहीद वीरों और शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त पुलिसकर्मियों को सम्मान और इनके आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों और सामाजिक क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन और योगदान देने के वाले राष्ट्रपति पदक प्राप्त व्यक्तियों और राज्य के सभी पूर्व विधानसभा अध्यक्षों और पूर्व विधायकों को भी समारोह के मंच से विशेष सम्मान दिया जाए.
दूसरे राज्य शहीद जवानों के परिजन भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर 16 शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. बता दें, झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान कई जवान शहीद भी हुए हैं.जिसमें झारखंड पुलिस और सीआरपीए के 14 जवान शहीद हुए है शहीद जवानों में झारखंड पुलिस के 7 और सीआरपीएफ के 7 जबकि आर्मी के 2 जवान शामिल है.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
स्थापना दिवस को लेकर 22 नवंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें शाम करीब 6 बजे से बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक रूप कुमार राठौर अपनी मधुर आवाज से समां बांधेंगे, जबकि हास्य कवि डॉ दिनेश बावरा और हास्य कलाकार रविन्द्र जॉनी अपनी कविताओं की पेशकश से लोगों को मोहित करेंगे. साथ ही राज्य की लोक सांस्कृति को जीवंत करते हुए मृणालनी अखोरी, प्रमान्द नन्दा, टॉम मुर्मू और सुमी श्रेया की तरफ से लोकगीत और लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां भी पेश की जाएंगी.









