झारखंड में अब दस्तक देगी ठंड, विदाई की ओर बढ़ रहा मानसून
मानसून के राज्य से विदाई के दौरान रांची, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, सिमडेगा और गिरिडीह जिलों में बादल छाए रहेंगे. इस बीच आसमानी बिजली के गिरने की आशंका भी देखी जा सकती है

Naxatra News Hindi
Ranchi:झारखंड में अगले कुछ दिनों में लोगों को ठंड का एहसास होगा. दरअसल, राज्य में मानसून अब अपनी विदाई की ओर है. IMD (भारतीय मौसम विभाग) ने संकेत दिए है कि झारखंड में मानसून की वापसी की प्रक्रिया अगले 2-3 दिनों में शुरू हो जाएगी.
इस संबंध में मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि राज्य में अब बादल छंटने लगे है. जिससे बारिश में कमी आएगी और इससे बादल साफ होंगे. उन्होंने बताया कि अगले 12 से 14 अक्तूबर तक मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी, लेकिन इस दौरान राज्य के अलग-अलग कई हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना होगी.
वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि मानसून के राज्य से विदाई के दौरान रांची, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, सिमडेगा और गिरिडीह जिलों में बादल छाए रहेंगे. इस बीच आसमानी बिजली के गिरने की आशंका भी देखी जा सकती है ऐसे में लोगों को विभाग की ओर से सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इस महीने में हुई सामान्य से दोगुनी बारिश
बता दें, इस बार मानसून में अक्तूबर महीने की शुरुआत से अब तक पूरे झारखंड में सामान्य से 99% अधिक बारिश दर्ज की गई है विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक राज्य में 66.1 मिमी बारिश हुई है सामान्य औसत की बारिश मात्र 33.3 मिमी होती है. यानी अक्तूबर महीने की शुरूआत में अबतक करीब दोगुनी बारिश दर्ज की गई है. जून से सितंबर यानी पूरे मानसून सीजन में झारखंड में कुल 1184.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 1188.4 मिमी के बेहद करीब है. इसका मतलब यह है कि इस वर्ष झारखंड में मानसून औसतन सामान्य रहा.









