Narcotic Drugs, कफ सीरप की अवैध बिक्री को लेकर झारखंड हाई कोर्ट सख्त, 3 दिनों में मांगी रिपोर्ट
झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नशीली दवाओं के बढ़ते दुरुपयोग पर रोक लगाने का कड़ा निर्देश दिया है. संबंधित एजेंसियों पर लगाम कसने और 3 दिनों में रिपोर्ट जारी करने को कहा है.

JHARKHAND (RANCHI): राज्य में बढ़ती नशीली दवाओं के दुरुपयोग और कफ सीरप को लेकर गंभीर चिंता जताई है. संज्ञान के दौरान कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार सहित इससे संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी कफ सीरप या नशीली दवाओं की अवैध बिक्री न हो, इसका खासा ध्यान रखा जाए.
चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने सरकार सुनिश्चित करें कि उपयुक्त छापेमारी कर इन दवा दुकानों व कंपनियों की जांच की जाए. इसको लेकर सुनिल कुमार महतो द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की गई है. कोर्ट ने 3 हफ्ते में पूरी रिपोर्ट जारी करने को कहा.
सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से राज्य में स्कूली बच्चों के बीच खांसी की कफ सीरप सहित नशीले पदार्थों के बढ़ते इस्तेमाल पर भी गंभीर चिंता जताई गई. बीते रोज धनबाद से भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद किया गया है. इसपर भी न्यायालय ने चिंता जाहिर की. अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी.









