''तुम बस इंतजार करो… तुम्हें बहुत जल्द...''स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी
मैं ये सोचने लगा कि ऐसे कैसे कोई धमकी भी दे सकता है कॉलर ने कहा कि ''मैं झारखंड आ रहा हूं...''आगे उसने ऐसी बात कही इसे में मीडिया में नहीं बोल सकता.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. जिस नंबर मंत्री इरफान अंसारी को धमकी मिली है. फोन में मंत्री इरफान अंसारी को धमकी देने वाले शख्स ने साफ शब्दों में कहा है ''तुम बस इंतजार करो… तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे'' वहीं इस धमकी से झारखंड की राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई है और इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें, मंत्री इरफान अंसारी को उस वक्त धमकी दी गई है जब वे बोकारो में थे. वहीं, धमकी मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें, जिस नबंर से मंत्री को धमकी दी गई है वह नंबर 7005758247 है जो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से खरीदा गया है. इस सिम धारक का नाम नैना सिंह है. और यह सिम नॉर्थ ईस्ट से संचालित किया जा रहा है.
कॉलर की बातों को सुनकर 2 मिनट सन्न रह गया- मंत्री
जान से मारने की मिली धमकी को लेकर बोकारो परिषद में मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि अचानक फोन आने पर मैंने फोन रिसीव किया. कॉलर ने ऐसी बात बोली कि मैं कुछ नहीं बोल सका. मैं ये सोचने लगा कि ऐसे कैसे कोई धमकी भी दे सकता है कॉलर ने कहा कि ''मैं झारखंड आ रहा हूं...''आगे उसने ऐसी बात कही इसे में मीडिया में नहीं बोल सकता. मैं उसकी बातों को सुनकर 2 मिनट तक पूरी तरह से सन्न रह गया. उसने ऐसी भाषा का प्रयोग किया कि मैं कुछ भी नहीं बोल सका. और मैंने फोट कट कर दी. इरफान अंसारी ने कहा कि ऐसे में धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं जिस विचारधारा की पार्टी में हूं उसके विपरीत विचारधारा का मैं विरोध करता रहूंगा.
मंत्री की लोकप्रियता बढ़ी, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की जरूरत- मंत्री के PA
वहीं मंत्री के PA अजहरुद्दीन ने बताया कि जैसे ही फोन आया इसकी जानकारी बोकारो एसपी, जामताड़ा एसपी को दी गई. दोनों जगह से जो डिटेल सामने आया है उसमें सिम धारक की जानकारी मिली है. अजहरुद्दीन ने कहा कि जिस प्रकार से मंत्री की लोकप्रियता बढ़ी है लोगों उनके पास आ रहे हैं ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने की जरूरत है. क्योंकि लगातार मंत्री को धमकी मिल रही है.
मामले में पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आई सामने
इधर, स्वास्थ्य मंत्री को जान से मिली धमकी के बाद पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी कभी-कभी अपनी क्षमता से ज्यादा बोल देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें खुद ही भुगतान पड़ता है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री की लोकप्रियता से सब लोग परेशान हैं.जबकि JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि सरकार ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है जल्द ही दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.









