झरिया विधायक ने दिखायी मानवता, जरूरतमंदों के बीच बांटे दीया-बाती और मिठाई
दिवाली के अवसर पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने जरूरतमंदों के बीच दीया-बाती और मिठाई का वितरण किया. इस दौरान रागिनी सिंह ने कहा कि यह त्योहार नही है बल्कि मानवता और सेवा की भावना का उत्सव है.

NAXATRA NEWS
RANCHI : दिवाली के अवसर पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने जरूरतमंदों के बीच दीया-बाती और मिठाई का वितरण किया. इस दौरान रागिनी सिंह ने कहा कि यह त्योहार नही है बल्कि मानवता और सेवा की भावना का उत्सव है.
दीपावली में घर-घर साज-सज्जा और अन्य तैयारियां चल रही हैं. लोग पर्व के लिए कई दिन से सामग्रियों की खरीदारी भी कर रहे हैं. लेकिन कई गरीबों के घर ऐसे हैं, जो असमर्थ हैं. झरिया विधायक रागिनी सिंह ने जरूरतमंदों को खुशियां लाने के लिए नई पहल की. इस वर्ष दीपावली के पावन अवसर पर कुष्ठ कॉलोनियों-बस्तियों में रहने वाले सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों के बीच दीप, बाती और मिठाई का वितरण किया.
विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक अपने कार्यकाल से ही ज़रूरतमंदों की सेवा करते आ रहे हैं. इसका उद्देश्य केवल रोशनी बांटना नहीं, बल्कि उन परिवारों तक उम्मीद, अपनापन और स्नेह की लौ पहुंचाना था. दीपावली केवल सजावट का त्योहार नहीं, बल्कि यह मानवता और सेवा की भावना का उत्सव है.
उन्होंने कहा कि हर दीपक जो किसी जरूरतमंद के घर में जलता है, वह समाज में उम्मीद और प्रेम की नई किरण फैलाता है. यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमारे आसपास कोई भी ऐसा परिवार ना बचे जो दीपावली पर दीपक जलाने से वंचित रह जाए. हमारा प्रयास यह है कि समाज का कोई भी वर्ग दीपावली की खुशियों से वंचित ना रहे. जब किसी गरीब बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आती है, तो वही हमारे लिए असली दीपावली होती है.









