झगरी गोलीकांड का पर्दाफाश: देशी पिस्तौल और बाइक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह के झगरी इलाके में हुए खुर्शीद अनवर गोलीकांड का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से देशी पिस्तौल, दो खोखा और बाइक बरामद हुई. जांच में सामने आया कि घटना पिछले कई महीनों से चल रहे पारिवारिक विवाद का नतीजा थी.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में खुर्शीद अनवर गोलीकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना के मात्र कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में झगरी निवासी जाकिर अंसारी, फैयाज अंसारी, रुस्तम अंसारी, नयाधोड़ा निवासी असलम मंसूरी और बेंगाबाद के अधनचुवा निवासी इरसाद अंसारी शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो खोखा और एक बाइक बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम महतो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का निकला है, जो पिछले कई महीनों से चल रहा था. इसी विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया.
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और गोपनीय इनपुट के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









