झारखंड विधानसभा मानसून सत्र: सदन में नवीन जायसवाल और मंत्री इरफान अंसारी के बीच हुई नोंक-झोंक !
Ranchi Desk: 2 बजे तक स्थगित के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने SIR को लेकर रेजुलेशन लाया. ये रेजुलेशन केंद्र को भेजा जाएगा.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:2 बजे तक स्थगित के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने SIR को लेकर रेजुलेशन लाया. ये रेजुलेशन केंद्र को भेजा जाएगा.
गुरुजी को भारत रत्न मिले इसको लेकर आज एक रेजुलेशन दीपक बिरुआ ने भी लाया इसको पास कर केंद्र को भेजा जाएगा. बाबूलाल मरांडी ने पहले हाफ में गुरु जी को भारत रत्न मिले इसका समर्थन किया था लेकिन उन्होंने समर्थन इस शर्त पर किया था कि इस प्रस्ताव में जयपाल सिंह मुंडा और विनोद बिहारी महतो का भी नाम शामिल किया जाए.
नोक-झोंक के बीच इरफान ने कहा हरमू में बनवा देंगे अस्पताल
इसके बाद सदन में गैर सरकार संकल्प पढ़ा गया. जिसमें कुल 34 गैर सरकार संकल्प है. इस बीच हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने सदन में अपनी बात रखते हुए हरमू हाउसिंग कॉलोनी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की. लेकिन इस मांग पर उनकी स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के साथ नोंक-झोंक हुई. और मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वो अस्पताल ही बनवा देंगे.
इसके उपरांत विधायक अरूप चटर्जी ने सदन में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से RTE के तहत निजी स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के एडमिन का मुद्दा उठाया और वार्षिक आय 72000 से अधिक करने की मांग की. इसके जवाब में विभागीय मंत्री ने कहा कि आगे सत्र से पहले सरकार इस दिशा में काम करेगी.
वहीं, गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से प्रदीप प्रसाद ने सदन में जल जमाव का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में जल जमाव की स्थिति है इसका समाधान निकाला जाए. इसके जवाब में विभागीय मंत्री ने कहा कि इस साल राज्य में अधिक बारिश हुई है. सीवरेज ड्रैनेज सिस्टल को सही करने का काम किया जाएगा.
सदन में गैर सरकार संकल्प के माध्यम से अमित यादव ने ओबीसी को 27 प्रतिशत की मांग उठाई. और कहा कि राज्य सरकार की नौकरियों के आरक्षण की व्यवस्था हो. इसका जवाब देते हुए विभागीय मंत्री ने कहा कि सदन से 27 प्रतिशत ओबीसी का आरक्षण का प्रस्ताव भेजा गया है. आज सदन में सदन नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का उत्तर भी होना है.
सदन की कार्यवाही फिर से 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले ध्यानाकर्षण के दौरान प्रदीप यादव ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में अलग-अलग तरीके से सेवारत शिक्षकों के समायोजन का मामला सदन में उठाया.
भाकपा माले MLA चंद्रदेव महतो ने ध्यानाकर्षण के जरिए सरकार को अवगत कराते हुए सदन में कहा कि पंचायतों को 15वें वित्त आयोग की राशि आवंटित नहीं हो रही है. इसपर सरकार को यह बताना चाहिए कि राशि लेने के लिए केंद्र से क्या किया जा रहा है.
विधायक के जवाब में सरकार में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि केंद्र से 2024-25 और 2025-26 की राशि नहीं मिली है. हालांकि उसके लिए तमाम जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है दीपिका पांडेय सिंह ने आगे कहा कि प्रत्येक वर्ष औसतन 1700 करोड़ रुपए मिलते हैं. इस राशि के मिलते ही पंचायतों को उपलब्ध करा दी जाएगी.
सदन की कार्यवाही दोपहर के 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. जिसके बाद अब सदन की कार्यवाही फिर से शुरु हो गई है. शून्यकाल प्रश्न काल सदन में सुचारू रूप से चल रही है.
कांके से कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने सदन में अपनी बात रखते हुए जमुआ विधानसभा में ट्रांफ़र्मर की समस्या से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि कृषक मित्र का न्यूनतम वेतन दिया जाए और दुमका जिला रामगढ़ में बालिका स्कूल में छात्रावास बनाया जाए.
मंत्री दीपक बिरुआ ने सदन में अपना प्रस्ताव दिया कि 4 अगस्त 2025 को दिवंगत हुए शिबू सोरेन को भारत रत्न प्रदान करने के लिए प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाए.
दोपहर 12 बजे तक के लिए स्पीकर ने की थी सदन स्थगित
बता दें, झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन आज यानी 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) को सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्ष के विधायकों ने वेल के बाहर और अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया. विपक्षी विधायकों ने विश्वविद्यालय विधेयक सहित कई मुद्दों पर सदन में जमकर हंगामा किया. इस दौरान स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
कार्यवाही शुरू होते ही वेल पर पहुंच गए विपक्ष
सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विश्वविद्यालय विधेयक और सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की CBI जांच की मांग करते हुए हटिया से बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल वेल में पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. BJP के मुख्य सचेतक नवीन जासवाल ने कहा कि सरकार विश्वविद्यालय विधेयक के माध्यम से छात्रों के अधिकारों को मारना चाहती है.
ये अनपढ़ों का जमात है- मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू
जायसवाल के सदन में उठाए इस मामले का जवाब देते हुए झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि ये अनपढ़ों का जमात हैं मंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है चुनाव कराने की एक नई व्यवस्था जोड़ी गई है. इस बीच बीजेपी के विधायक एक-एककर वेल में पहुंचने लगे साथ ही सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में पहुंच गए.
इसपर विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि जिस तरह से सवाल सदन में नहीं आ रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में इसका महत्व कम होगा और इसके जिम्मेदार आने वाले समय में आप सभी सदस्य ही होंगे, इससे अच्छा होगा कि आप सभी सवाल डाले ही नहीं. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.









