इंदौर में आयोजित पेंटाथलॉन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गिरिडीह के जपजीव सिंह सलूजा का चयन
गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र जपजीव सिंह सलूजा का चयन मध्य प्रदेश के इंदौर में 5 से 7 अक्टूबर 2025 को होने वाली आधुनिक पेंटाथलॉन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. वह इस प्रतियोगिता में गिरिडीह का प्रतिनिधित्व करेंगे

NAXATRA NEWS
GIRIDIH:गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र जपजीव सिंह सलूजा का चयन मध्य प्रदेश के इंदौर में 5 से 7 अक्टूबर 2025 को होने वाली आधुनिक पेंटाथलॉन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. वह इस प्रतियोगिता में गिरिडीह का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए स्कूल कि प्रिंसिपल ममता शर्मा ने बताया कि इंदौर में 5 अक्टूबर से दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन होना है. और गिरिडीह से जपजीव का चयन हुआ है. लिहाजा, स्कूल प्रबधन भी जपजीव के चयन से उत्साहित है.
बता दें कि 22 राज्यों में झारखंड के कई जिलों से प्रतिभगियों का चयन किया गया जिसमें गिरिडीह से सलूजा गोल्ड स्कूल के इस छात्र का नाम शामिल है. प्रिंसिपल ममता शर्मा ने बताया कि बाईयथेल में तैराकी और रनिंग शामिल है. जिसमें जपजीव ने 100 मीटर तैराकी के साथ 400 मीटर रनिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जबकि बाईयथेल में रनिंग, शूटिंग, फेसिंग और घुड़सवारी भी शामिल है.









