Loading...
इजरायल-हमास के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत : मिस्र व कतर भी कर रहे मध्यस्थता का प्रयास
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के गाजा प्लान का समर्थन दुनिया के कुछ और देशों ने भी किया है. जिसमें मिस्र और कतर का भी नाम जुड़ चुका है. इनके द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं कि दोनों पक्षों में समझौता हो जाए.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 08 Oct 2025, 12:59 pm (IST)
1 MIN READ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा प्लान इजरायल-हमास के सामने रखा है. जिसके बाद दोनों पक्षों में बातचीत का कुछ सिलसिला आगे बढ़ता नजर आ रहा है. हमास ने डिमांड रखी है कि उनके दो लोगों को जिन्हें इजरायल ने मार गिराया था, उनको सौंपा जाए. ट्रंप ने अपने गाजा प्लान में बताया था कि फिलीस्तीनियों के कुल 250 बंधकों को इजरायल के द्वारा रिहा किया जाएगा. हालांकि इस पर इजरायल ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बता दें कि हमास की ओर से इजरायल में हुए हमले की 7 अक्तूबर 2025 को दो वर्ष पूरे हो गए है. इन दो सालों में इजरायल ने गाजा से करीब 1700 लोगों को अपने हिरासत में ले लिया है. वहीं इजरायल के गाजा हमले में तकरीबन 60 हजार लोग मारे जा चुके हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के गाजा प्लान का समर्थन दुनिया के कुछ और देशों ने भी किया है. जिसमें मिस्र और कतर का भी नाम जुड़ चुका है. इनके द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं कि दोनों पक्षों में समझौता हो जाए और चल रहे युद्ध पर विराम लग सके.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









