कोल कंपनियों में काम करने वाले वर्कर्स को अब मिलेगा एक करोड़ का इंश्योरेंस, केंद्रीय कोयला मंत्री ने की घोषणा
देश के आजादी के बाद कोल इंडिया के MD, अधिकारी पहली बार एक ड्रेस कोड में होंगे. भारत सरकार के जितने भी कोल कंपनियों में काम करने वाले कारीगरों को एक करोड़ रुपए का इंश्योरेंस दिया जाएगा.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:रांची के होटल रेडिशन ब्लू में केंद्रीय कोयला एंव खनन मंत्री किशन रेड्डी ने आज प्रेस वार्ता की. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास हो रहा है. हम देश में रहने वाली नौजवानों को रोजगार देने के लिए रोजगार बढ़ाने के लिए कमिटमेंट के साथ आगे बढ़ रहे हैं. भारत का अर्थव्यवस्था दुनिया में अभी चौथे स्थान पर हैं इसे तीसरे स्थान पर लाने के लिए हमारे कोल मिनिस्ट्री और माइनिंग मिनिस्ट्री सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं. खुशी की बात है भारत आज पहली बार 1 बिलियन टेंस का प्रोडक्शन किया है और उसमें झारखंड का जनता और धरती का योगदान है
'झारखंड के विकास के लिए लगातार काम कर रही भारत सरकार'
भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य बनाया. बहुत संघर्ष के बाद यह राज्य बना. झारखंड के विकास के दृषिकोण से अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल में झारखंड राज्य बनाया गया है. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भी झारखंड के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को आदिवासी समाज से आने वाली महिला को राष्ट्रपति बनने का काम नरेंद्र मोदी सरकार काम किया है.
कोल सेक्टर में भी हम डोमेस्टिक प्रोडक्ट बढ़ाना चाहते है भारत सरकार में इस वर्ष एनसीएल इंपोर्ट कम हुआ. आने वाले दिनों कोल प्रोडक्शन और ज्यादा करते हुए हम इंपोर्ट कोल कम करना चाहते है कुछ टेक्निकल्स के कारण कुछ कंपनी इंपोर्ट कोल ला रहे हैं स्पेशली जो कंपनी स्टील प्रोडक्शन में लगे हैं वो इंपोर्ट कोल ला रहे हैं भारत में डोमेस्ट्रिक लेबल पर जितना कोल चाहिए उतना ला रहे हैं. आज देश में सबसे ज्यादा कोल ओडिशा उसके बाद छत्तीसगढ़ और झारखंड है. दुनिया में आज जियो पोलिटिक्स चल रहे है आज क्रिटिकल मेरिनल्स का डिमण्ड बहुत बढ़ गया है. भारत में अब क्रिटिकल मिनरल को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.
एक करोड़ का इंश्योरेंस देगी केंद्र सरकार- केंद्रीय मंत्री
सरकार कोल वर्कर्स के सेफ्टी पर भी ध्यान दें रही है 17 सितम्बर को नेशनल लेबर डे है और नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है उस दिन से कोल इंडिया में काम करने वाले सभी लोगों को ड्रेस पहनना अनिवार्य किया गया है. देश के आजादी के बाद कोल इंडिया के MD, अधिकारी पहली बार एक ड्रेस कोड में होंगे. भारत सरकार के जितने भी कोल कंपनियों में काम करने वाले कारीगरों को एक करोड़ रुपए का इंश्योरेंस दिया जाएगा. मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि साल 2015 से पहले कोल कंपनी बहुत ख़राब कम्पनी था. भारत आने वाले समय में तीसरा अर्थव्यवस्था का देश बनने वाला है. इसके लिए देश की जनता को जिम्मेवारी लेनी होगी.









