भारत की कोस्तुरी शर्मा ने बाकू में रचा इतिहास, IFA वर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में किया देश का नाम रोशन
बाकू (अज़रबैजान) में आयोजित आईएफए वर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 का ऐतिहासिक पल भारत के लिए गर्व का प्रतीक बन गया है. और इसका श्रेय जाता है भारत की अदम्य शक्ति और जज़्बे की मिसाल कोस्तुरी शर्मा को.

NAXATRA NEWS- बाकू (अज़रबैजान) में आयोजित आईएफए वर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 का ऐतिहासिक पल भारत के लिए गर्व का प्रतीक बन गया है. और इसका श्रेय जाता है भारत की अदम्य शक्ति और जज़्बे की मिसाल कोस्तुरी शर्मा को.
बता दें कि कोस्तुरी शर्मा ने ग्रैंड मास्टर (70 किलोग्राम से कम) श्रेणी में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भारत को गौरवान्वित करते हुए दो शानदार रजत पदक (Silver Medals) जीते हैं, एक दाहिने हाथ से और दूसरा बाएं हाथ से.
इन दोनों पदकों ने ना सिर्फ भारत का नाम रोशन किया, बल्कि कोस्तुरी शर्मा को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. वह अब अपने वर्ग में विश्व की दूसरे स्थान पर रैंक प्राप्त खिलाड़ी बन गई हैं.
कोस्तुरी शर्मा भारत की एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए दो रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है. यह असाधारण उपलब्धि ना केवल खेल जगत में, बल्कि पूरे देश में गर्व और प्रेरणा की भावना जगाती है. कोस्तुरी शर्मा भारतीय खेल जगत की एक सच्ची पथप्रदर्शक और शक्ति की प्रतीक हैं.









