सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में परिजनों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, लोबिन हेंब्रम ने कहा- 'एनकाउंटर फर्जी' हो CBI जांच
गोड्डा में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा के परिजन अब झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गए है. सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:बीजेपी के पूर्व नेता और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में JLKM के पूर्व प्रत्याशी सूर्या हांसदा के एनकाउंटर मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. बता दें, गोड्डा में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा के परिजन झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गए है. एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उन्होंने पूरे मामले में जांच के लिए कोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल की है. साथ ही उन्होंने याचिका के माध्यम से CBI (Central Bureau of Investigation) जांच की मांग की है.
सूर्या अपराधी था या नहीं यह बाद की बात, लेकिन एनकाउंटर फर्जी है- लोबिन
वहीं इस मामले में बीजेपी नेता लोबिन हेंब्रम ने भी मीडिया से बात करते हुए CBI जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा अपराधी था या नहीं यह बाद की बात है, लेकिन ये एनकाउंटर बिल्कुल फर्जी है. जब उसको देवघर के आसपास पकड़ा गया. जब वह पुलिस के गिरफ्त में आया तो उसके बाद एनकाउंटर कहां से इनकाउंटर होता है. उसे गिरफ्तार कर गोड्डा ले जाया गया. अगर उसके डेथ बॉडी को देखेंगे तो उसके पूरे शरीर में करंट का शोर्ट्स हैं. मारपीट के जख्म भी है. वह पुलिस के गिरफ्त में था और उसे एनकाउंटर कैसे दिखा दिया गया. कि वह पुलिस का हथियार लेकर भाग रहा था. खुद पुलिस के गिरफ्त में होकर वह कैसे हथियार लेकर भागेगा ? ये फर्जी है इसीलिए हमलोग बार-बार सीबीआई जांच की मांग करते हैं.









