गिरिडीह के कई थानो में लोगों की शिकायत के बाद आवेदन लेंगी महिला मुंशी
गिरिडीह के करीब 10 थानों में अब महिला मुंशी कि प्रति नियुक्ति किया जाना है. यानी कि अगले कुछ दिनों में गिरिडीह के नगर थाना, मुफ्फसिल थाना समेत कई थानों में आम लोगों के आवेदन अब महिला मुंशी ही देखेंगी.

Naxatra News Hindi
Desk (Giridih) :झारखंड पुलिस मुख्यालय ने शारदीय नवरात्र में नारी शक्ति की दिशा में बड़ा कदम उठाया है, सूत्रों के मुताबिक, DGP अनुराग कुमार गुप्ता के निर्देश पर राज्य पुलिस ने अब राज्य के सभी जिलों के थानों में महिला मुंशी के प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के एसपी को पत्राचार किया गया है.
महिला मुंशी के जरिये थानों को महिला किंगपिन के रूप में विकसित करने का यह फॉर्मूला निश्चित तौर पर मिल का पत्थर साबित होगा. सभी जिला के एसपी को लिखे पत्र में राज्य पुलिस ने यह भी आदेश जारी किया गया है उसमें सभी थाना में वॉशरूम, चेंजिंग रूम और महिला मुंशी को अपने बच्चों के लिए स्तन पान कराने की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है.
पुलिस सूत्रों की माने तो गिरिडीह के करीब 10 थानों में अब महिला मुंशी की प्रति नियुक्ति किया जाना है. यानी कि अगले कुछ दिनों में गिरिडीह के नगर थाना, मुफ्फसिल थाना समेत कई थानों में आम लोगों के आवेदन अब महिला मुंशी ही देखेंगी. और उस पर आवेदन के अनुसार थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए फॉरवर्ड करेंगी. राज्य पुलिस का इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों में पुलिस के प्रति आम लोगों में छवि बदलने का एक प्रयास है कि लोगों को किसी छोटे से काम के लिए अधिक परेशानी नहीं उठानी पड़े.
जानकारी के अनुसार आईआरबी के महिला बटालियन को इसकी जिम्मेदारी दिया गया है. जिन्हें ख़ास तौर पर ट्रेनिंग भी दिया गया है. ट्रेनिंग के बाद अब महिला मुंशी को उनके मनचाहा थाना में पोस्टिंग का निर्देश भी एसपी को दे दिया गया है.









