गिरिडीह में खोरीमहुआ एसडीएम ने कई दवाई दुकानों में चलाया जांच अभियान, दिए कई निर्देश
जांच के दौरान आजाद फार्मा, संदीप मेडिकल हॉल सहित कई दवाई के दुकान शामिल हैं. जांच के दौरान आजाद फार्मा का फार्मसिस्ट रेनयूल नहीं पाया गया और फ्रिज भी बंद पाया गया.

Giridih: जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के धनवार में गुरुवार देर शाम खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन के नेतृत्व में दवाई की कई दुकानों में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानों की लाइसेंस, फर्मासिस्ट का लाइसेंस और फ्रिज की स्थित, दवाईयों का स्टॉक और बिक्री बिंदुओं पर जांच की गई.
जिन दुकानों में जांच किया गया उनमें आजाद फार्मा, संदीप मेडिकल हॉल सहित कई दवाई के दुकान शामिल हैं. जांच के दौरान आजाद फार्मा का फार्मसिस्ट रेनयूल नहीं पाया गया और फ्रिज भी बंद पाया गया. वहीं संदीप मेडिकल हॉल में दवाईयों का स्टॉक व बिक्री के साथ आदि कई चीजों की जांच की गई.
मौके पर दवा दुकानदारों से एसडीओ ने कहा कि बिना डाक्टर के चिट्ठा के बगैर किसी प्रकार की दवा बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत दवा दुकानों की जांच की गई. जिसमें प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री नहीं करने, दवा एक्ट के नियमों का पालन करने, डाक्टर के चिट्ठा के बिना दवा नहीं बिक्री करने, अल्कोहल युक्त दवा की बिक्री नहीं करने आदि जरूरी चीजों को लेकर निर्देश दिया.
इस जांच अभियान में गिरिडीह ड्रग इंस्पेक्टर, धनवार सीओ यशवंत कुमार सिन्हा, धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार, सीआई रामलखन मिस्त्री समेत कई पदाधिकारी शामिल थे.
रिपोर्टत- मनोज कुमार पिंटू / राजकुमार मोदी









