गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, 2 की दर्दनाक मौत 6 घायल, मौके से चालक फरार
पहली घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित न्यू समाहरणालय के गेट से समक्ष घटी है जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक व्यक्ति को ठोकर मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना बगोदर थाना इलाके का है जहां नेशनल हाइवे के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह में गुरुवार (4 अगस्त 2025) को दो अलग-अलग थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं इस हादसे की चपेट में आकर कई लोग घायल हुए हैं. बता दें, यह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना मुफ्फसिल थाना इलाके जबकि दूसरा घटना बगोदर थाना इलाके की है.
पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था मृतक
पहली घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित न्यू समाहरणालय के गेट से समक्ष घटी है जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक व्यक्ति को ठोकर मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय दास के रुप में की गई है. जो तुरुकडीहा का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी से मिलने अपने ससुराल जा रहा था तभी अचाना अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया.
इस घटना के बाद मौके से वाहन को चला रहा ड्राइवर मौके से भाग निकला. इधर, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस गाड़ी ने संजय दास को ठोकर मारी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
टायर ब्लास्ट होने से पलटी एक्सयूवी गाड़ी, 1 की मौत 6 घायल
वहीं दूसरी घटना बगोदर थाना इलाके का है जहां नेशनल हाइवे के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस घटना का कारण गाड़ी के टायर का ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. हालांकि इस हादसे में गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि एक एक्सयूवी गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे और सभी लोग डुमरी से हजारीबाग जिले के गोरहर जा रहे थे.
इसी दौरान बगोदर थाना इलाके के हेसला के पासअचानक टायर ब्लास्ट हो गया और गाड़ी पलट गया. जिसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों में 3 की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है इधर, इस हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. और पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं इस हादसे के बाद एक्सयूवी का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा.









