इतिहास परिचय – 25 अक्टूबर की अहम घटनाओं को जानिए
25 अक्टूबर की तिथि ने भारत और विश्व दोनों के इतिहास में कई निर्णायक तथा यादगार घटनाओं को दर्ज किया है. सुभाष चंद्र बोस को दो वर्ष की जेल, भारत में पहला आम चुनाव सहित वैश्विक घटनाओं की भी सूचियां लंबी हैं जिन्होंने इतिहास में स्थान पक्का कर रखा है.

भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं
- 25 अक्टूबर को सुभाष चंद्र बोस को ब्रिटिश शासन द्वारा गिरफ्तार किया गया और दो वर्ष की जेल हुई.
- इस दिन, भारत में ने अपना पहला आम चुनाव आरंभ हुआ था — 25 अक्टूबर 1951 को भारत में आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई.
विश्व इतिहास की अहम कड़ियां आज से जुड़ी हुई
25 अक्टूबर 1415 को Battle of Agincourt में इंग्लैंड की सेना ने फ्रांस को निर्णायक रूप से पराजित किया.
25 अक्टूबर 1971 को UN General Assembly Resolution 2758 पारित हुई, जिसमें People's Republic of China को संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधि माना गया और Republic of China (ताइवान) को हटाया गया.
25 अक्टूबर 1929 को Teapot Dome Scandal के अंतर्गत अमेरिका के पूर्व इनरियर सेक्रेटरी Albert B. Fall को तेल विशेषाधिकार सौदों के लिए रिश्वत स्वीकारने के दोषस्वरूप सजा हुई — एक अमेरिकी मंत्री के लिए पहला मामला.









