होचर पतराटोली रातु में ऐतिहासिक करम इन्द जतरा महोत्सव का आयोजन, मंत्री चमरा लिंडा हुए शामिल
मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि ऐतिहासिक करम इन्द जतरा महोत्सव अपने आप में एक मिसाल है. ये महोत्सव सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत जी को एक श्रद्धांजलि है. ये जन सैलाब उनकी सोच और लोगों से उनके जुड़ाव को साबित करने के लिए काफी है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची के होचर पतराटोली रातु में ऐतिहासिक करम इन्द जतरा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सूबे के मंत्री चमरा लिंडा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
करम इन्द जतरा महोत्सव अपने आप में एक मिसाल- मंत्री चमरा लिंडा
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि ऐतिहासिक करम इन्द जतरा महोत्सव अपने आप में एक मिसाल है. ये महोत्सव सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत जी को एक श्रद्धांजलि है. ये जन सैलाब उनकी सोच और लोगों से उनके जुड़ाव को साबित करने के लिए काफी है. हम सरकार और अपने विभाग की ओर से इस जतरा को और भव्य बनाने हेतु कुछ बड़ा काम करेंगे.
करम इन्द जतरा महोत्सव का उद्घाटन सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत जी के पिता विशम्बर भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं इस महोत्सव की अध्यक्षता रांची जिला परिषद की अध्यक्ष सह सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत जी की धर्मपत्नी निर्मला भगत ने किया. बता दें, करम इन्द जतरा महोत्सव में झारखंड प्रदेश के विभिन्न हिस्सों सहित उड़ीसा, असम, बंगाल से कुल 247 खोडहा टीम (नृत्य मंडली) ने भाग लिया.
वहीं, महोत्सव को संबोधित करते हुए निर्मला भगत ने कहा कि होचर पतराटोली का करम महोत्सव ऐतिहासिक महोत्सव के रूप में झारखंड एवं झारखंड से सटे हुए राज्यों में प्रचलित है. लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. झारखंड की संस्कृति एवं आदिवासियों की झलक का इससे बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता. महोत्सव में आदिवासी मूलवासी एक साथ मिलकर झारखंडी संस्कृति का बोध कराते हैं. सभी लोग एक साथ खड़े होकर अपने क्षेत्र का गौरव स्थापित करने में अपनी भूमिका अदा करते हैं. सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत का सपना था कि हम इस महोत्सव के जरिए झारखंड का परिचय देश विदेश तक स्थापित करें. हम सभी को मिलकर उनके सपनों को मंजिल तक पहुंचाने का काम करना है.
कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान शैलेन्द्र मुंडा, हेमंत मुंडा ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से राजेंद्र भगत, राजीव मिश्रा, देवेंद्र पाहन, बसंत भगत, कार्तिक उरांव, सुबोध उरांव,अरविंद केरकेट्टा, हेमंत मुंडा, बसंत पाहन, चंद्रदीप उरांव, अमीन मुंडा, सलगी उरांव, अणिमा भगत, सोनामती पाहन, चंद्रावती उरांव, मनीष मुंडा आदि लोगो ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू जी, पूनम देवी जी, रीना देवी जी, जगराम कुजूर, रबुल अंसारी, सरिता देवी, मनीषा देवी, अनुराधा मुंडा, राजेंद्र साही मुंडा, प्रमुख संगीता तिर्की, सतनारायण मुंडा, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, उपमुखिया, एवं वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों गणमान्य अतिथि शामिल हुए.









