झारखंड में 4 अक्तूबर तक होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम, जबकि कुछ अन्य जगहों पर भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने की आशंका जताई गई है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में इस समय शारदीय नवरात्र की धूम है पूरा वातावरण मां दुर्गा के भजनों से भक्तिमय हो गया है लेकिन इस बीच दुर्गाोत्सव के उत्साह में डूबे लोगों के जश्न में मौसम खलल डालने को तैयार है. दरअसल, मौसम विभाग केंद्र रांची ने अगले पांच दिनों तक यानी आगामी 4 अक्तूबर 2025 (शनिवार) तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों (जिला) में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना
विभाग ने बताया है झारखंड के मौसम में यह बदलाव उत्तरी अंडामन के समुद्री क्षेत्र में बने निम्न दबाव की वजह से होगा. इस दौरान राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम, जबकि कुछ अन्य जगहों पर भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने की आशंका जताई गई है.
4 अक्तूबर तक इन जिलों में होगी भारी बारिश
1 अक्टूबर को राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ अन्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 2 अक्टूबर को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह गोड्डा, जामताड़ा, पाकुर, साहिबगंज, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम यानी कि पूर्वी झारखंड, विशेषकर संताल परगना और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. जबकि 3 अक्टूबर को देवघर, दुमका, गिरिडीह गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज सहित कई जिले और 4 अक्टूबर को देवघर, दुमका, गिरिडीह गोड्डा, जामताड़ा, पाकुर, साहिबगंज सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.









