HIV पॉजिटिव बच्चों के मामले में स्वास्थ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 सदस्यीय जांच कमेटी गठित
चाईबासा में थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों को HIV पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

NAXATRA NEWS :
RANCHI : चाईबासा में थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों को HIV पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
स्वास्थ विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा अरोड़ा को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी सदर अस्पताल चाईबासा स्थित रक्त कोष और संबंधित संस्थानों में रक्त संकलन परीक्षण भंडारण एवं वितरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया की गहन जांच करेगी.
समिति अभिलेखों, दस्तावेजों और उपलब्ध विवरणों के रिपोर्ट का परीक्षण कर विस्तृत जांच का प्रतिवेदन 7 दिनों के अंदर विभाग को सौंपेगी.
बता दें कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सरकारी अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित बल्ड चढ़ाने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ा रुख अपनाते हुए चाईबासा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और उनके साथ अन्य पदाधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है. साथ ही पीड़ित बच्चों के इलाज राज्य सरकार अपने खर्चे पर कराने का फैसला लिया है.परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि राज्य सरकार की ओर से देने की बात कही है.









