हजारीबाग पुलिस की बड़ी कामयाबी : मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली ढेर, तीन एके-47 बरामद
नक्सलियों के खिलाफ COBRA, Giridih और Hazaribag Police की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन करते हुए 1 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली सहदेव सोरेन सहित 3 नक्सलियों को मार गिराया है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:नक्सल मुक्त अभियान के तहत झारखंड में पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को कई बड़ी सफलता मिली है. इस बीच अब हजारीबाग पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल, जिले के गीरहोर थाना इलाके अंतर्गत जंगली क्षेत्र में (बोकारो-गिरिडीह के सीमावर्ती क्षेत्र) में आज (सोमवार, 15 सितंबर 2025) की सुबह करीब 6 बजे नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई.
1 करोड़ का इनामी नक्सली सहित 3 ढेर
मुठभेड़ में पुलिस ने 1 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली सहदेव सोरेन के साथ दो अन्य 25 लाख के इनामी रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल और 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर बिरसेन गंझू एनकाउंटर में मार गिराया है. बता दें, नक्सलियों के खिलाफ COBRA, Giridih और Hazaribag Police की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन करते हुए 1 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली सहदेव सोरेन सहित 3 नक्सलियों को मार गिराया है. कार्रवाई के दौरान नक्सलियों के पास से पुलिस ने 3 एके-47 भी बरामद की है. नक्सलियों के खिलाफ इस कार्रवाई को हजारीबाग पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
सहदेव सोरेन के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़- हजारीबाग एसपी
इधर, नक्सलियों के साथ ही पुलिस मुठभेड़ को लेकर हजारीबाग एसपी अंजन अंजान ने Naxatra News के संवाददाता से बात साझा करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज (सोमवार, 15 सितंबर 2025) की सुबह करीब 6 बजे नक्सलियों के खिलाफ COBRA, Giridih और Hazaribag Police की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों की भाकपा (माओवादी) के एक करोड़ इनामी सहदेव सोरेन के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें टीम ने सहदेव सोरेन सहित दो अन्य नक्सली को मार गिराया.









