गिरिडीह में पार्टी नेताओं के साथ गुजरात कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला ने बैठक
इमरान खेड़ावाला 13 प्रखंड का दौरा कर चुके है. और जो फीडबेक मिले है उसकी रिपोर्ट वे राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी को देंगे. क्योंकि पार्टी का प्रयास है कि हर हाल में पांच साल तक दल को सींचने वाले नेता के हाथ में नेतृत्व दिया जाए.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:13 प्रखंड से फीडबैक लेने के बाद गुजरात कांग्रेस के विधायक और पर्यवेक्षक बनाए गए इमरान खेड़ावाला ने शुक्रवार को गिरिडीह सर्किट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए इमरान खेड़ावाला और जेपी पटेल ने कहा कि कांग्रेस में अब बदलाव करने की पहल तेज कर दिया गया है. अब केडर के सुझाव पर जिलाध्यक्ष का मनोनयन किया जाना है.
बता दें, इमरान खेड़ावाला 13 प्रखंड का दौरा कर चुके है. और जो फीडबेक मिले है उसकी रिपोर्ट वे राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी को देंगे. क्योंकि पार्टी का प्रयास है कि हर हाल में पांच साल तक दल को सींचने वाले नेता के हाथ में नेतृत्व दिया जाए. इमरान खेड़ावाला ने संकेत देते हुए कहा कि इस बार जिला का कमान ओबीसी चेहरा को दिया जाएगा. और राहुल गांधी का भी यहीं प्रयास है. किसी बड़े ओबीसी चेहरे को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया जाए.
इमरान खेड़ावाला ने स्पष्ट तौर पर माना कि हेमंत सरकार में गिरिडीह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं मिलना दुखद पहलू है. क्योंकि ये फीडबैक उन्हें प्रखंड से मिला है. ना तो सरकार में और ना ही अधिकारियों में पार्टी के कार्यकर्ता को तरजीह मिल रहा है. लेकिन ये देखना राज्य के वरीय नेताओं को है. वे सिर्फ फीडबैक लेने आए है. इधर बैठक में उनके साथ जिलाध्यक्ष धनजय सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, ऋषिकेश मिश्रा, राजेश तुरी, यमुना शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.









