धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, राज्यपाल और CM हेमंत ने पैतृक गांव में दी श्रद्धांजलि
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने उनके पैतृक गांव खूंटी के उलिहातु में श्रद्धांजलि दी.

NAXATRA NEWS : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने उनके पैतृक गांव खूंटी के उलिहातु में श्रद्धांजलि दी.
Jharkhand Foundation Day : भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव खूंटी के उलिहातु पहुंचकर राज्यपाल संतोष गंगवार, और सीएम हेमंत सोरेन और भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर परंपरागत जनजातीय विधि-विधान से पूजा अर्चना भी की. साथ ही उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
मौके पर राजपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से आत्मीय मुलाकात की. साथ ही शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया.









