गोड्डा की Jayanti हुई Forever Miss India 2025 में चयनित, सरकारी नौकरी के बाद पूरा कर रहीं बचपन का सपना
महागामा, गोड्डा की जयंती कुमारी का चयन फॉरएवर मिस इंडिया 2025 के ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है. जयपुर में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली जयंती एम्स कल्याणी में नर्सिंग ऑफिसर हैं. सरकारी नौकरी पाने के बाद उन्होंने मॉडलिंग का अपना बचपन का सपना पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया.

JHARKHAND (GODDA): महागामा निवासी जयंती कुमारी का चयन प्रतिष्ठित फॉरएवर मिस इंडियन कॉन्टेस्ट 2025 के ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है. वह राजस्थान के जयपुर में होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. जयंती ने कड़े मुकाबले में जगह बनाते हुए टॉप 3 में स्थान हासिल किया है. प्रतियोगिता 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित होगी, जबकि ग्रैंड फिनाले 21 दिसंबर को होगा.

28 वर्षीय जयंती ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फैशन, मॉडलिंग और ब्यूटीशियन के क्षेत्र में गहरी रुचि थी. लेकिन आर्थिक और पारिवारिक चुनौतियों के कारण उन्होंने पहले अपने करियर को मजबूत आधार देने का निर्णय लिया. कड़ी मेहनत और लगन के बाद उन्होंने वर्ष 2020 में रांची रिम्स से बीएससी नर्सिंग पूरा किया और उसी वर्ष उनका चयन एम्स कल्याणी में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ. सरकारी नौकरी मिलने के बाद उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया. दोस्तों और सहकर्मियों के प्रोत्साहन ने उनके आत्मविश्वास को और मजबूती दी.

“मैं झारखंड का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ. यह मेरे बचपन के सपने का पहला बड़ा कदम है. मैं चाहती हूँ कि मेरे जैसी और भी लड़कियाँ अपने सपनों को कभी अधूरा न छोड़ें.”
- जयंती कुमारी
पिता चलाते हैं कपड़ों की दुकान
जयंती के पिता नंदकिशोर साह, जो एक छोटी कपड़ों की दुकान चलाते हैं, बताते हैं कि जयंती को बचपन से ही सजने-संवरने और मॉडलिंग का बहुत शौक था. परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य होने के कारण शिक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक था. आज बेटी की उपलब्धि पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है. परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई और दो बहनें हैं.
जयंती ने कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय, ललमटिया गोड्डा से पूरी की. उनकी यह उपलब्धि गोड्डा, महागामा और पूरे झारखंड के लिए गौरव का क्षण है.
फॉरएवर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट से मिलेगी बड़ी पहचान
इस प्रतियोगिता का आयोजन सीईओ राजेश अग्रवाल और डायरेक्टर जया चौहान के नेतृत्व में जयपुर में किया जा रहा है. जयंती की भागीदारी राज्य के लिए गर्व का विषय मानी जा रही है. परिजन विश्वास जताते हैं कि उनकी मेहनत और समर्पण उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयां दिलाएगा.
झारखंड से अन्य चयनित प्रतिभागी
Forever Miss India 2025 में जयंती के साथ झारखंड से और भी प्रतिभागियों का चयन हुआ है, जिनमें - अमिषा राज, दिव्या होरो, अनुकृति कुमारी, रूनी सिंह और जाह्नवी जैस्मीन शामिल हैं.









