'2 करोड़ दो, नहीं तो खोल देंगे खोपड़ी...'केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan के करीबी को गैंगस्टर प्रिंस खान की धमकी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कद्दावर नेता, क्रशर व्यवसायी, समाजसेवी प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी है. जिससे चतरा में व्यापारियों में दहशत का माहौल है.

Jharkhand (Chatra): गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक बार फिर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कद्दावर नेता, क्रशर व्यवसायी, समाजसेवी सह पूर्व मुखिया प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को जान से मारने की धमकी दी है. जिससे चतरा में व्यापारियों में दहशत का माहौल है. बता दें, व्यवसायी प्रेम सिंह को उनके व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात नंबर से एक मिनट दो सेकंड का एक ऑडियो क्लिप भेज कर 2 करोड़ रुपए बतौर रंगदारी मांगी है. रंगदारी के तौर पर पैसे नहीं देने पर खोपड़ी खोलने और हत्या कराने की धमकी भी दी गई है. प्रेम सिंह के अनुसार, धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर प्रिंस खान बताया है. और ऑडियो क्लिप में दुबई से धमकी देने की बात कही है. गैंगस्टर द्वारा व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप भेजने के अलावा प्रेम सिंह के व्हाट्सएप पर कॉल के माध्यम से भी धमकी दी गई है.
धमकी मिलने के बाद डरे-सहमे पिंडरा निवासी प्रेम सिंह ने हंटरगंज थाना में ऑडियो क्लिप भेजने और फोन कॉल कर धमकी देने वाले प्रिंस खान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. बता दें, यह घटना विगत एक सप्ताह पूर्व की बताई जा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी चतरा पुलिस अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है. जिससे नाराज भुक्तभोगी प्रेम सिंह ने मामले से चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, आईजी बोकारो सुनील भास्कर के अलावा डीजीपी के साथ-साथ एटीएस एसपी व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
मत करना FIR, हत्या कर खुद ले लेंगे जिम्मा-प्रिंस खान
धमकी मिलने के बाद हंटरगंज थाना में व्यवसायी प्रेम सिंह ने आवेदन देकर प्रिंस खान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया हैं. एफआईआर में प्रेम सिंह ने कहा हैं कि 11 दिसंबर 2025 को समय करीब दोपहर 01 बजकर 24 मिनट पर मेरे मोबाईल न. 7004249087 पर अज्ञात व्हाट्सएप नं +971545920432 से धमकी भरा Voice Recording और बाद में कुछ Youtube विडियो का लिंक भेजा गया है. रिकॉर्डिंग के माध्यम से धमकी देते हुए कहा है '' मैं दुबई से प्रिंस खान बोल रहा हूं... प्रेम सिंह, तुम बहुत क्रेशर मशीन चलवा रहा है न...2 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी दे दो...नहीं तो खोपड़ी खोलवा देंगे..मारने से पहले और मारने के बाद भी जिम्मेवारी लेते है, मेरे बारे में पता कर लो...मेरा न्यूज देख लो, गूगल में चेक कर लो, केस-मुकादमा करने की कोई जरूरत नहीं है ठीक ना...मार के खुद ही जिम्मेवारी ले लेंगे. तुम्हारे बेटे की शादी थी इसलिए छोड़े हुए थे.तुमको पोता का मुंह नहीं देखना हैं तो पैसा मत दो, पैसा देना है कि नहीं देना है...फोन या मैसेज में बता देना...नहीं दोगे पैसा तो मरने के लिए तैयार रहना. देरी होगा लेकिन मारेंगे जरूर...पैसा मांगे है तो लेकर ही रहेंगे. बाकी एसपी, डीजीपी, डीआईजी जिसके पास जाना है जाओ. कोई तुम्हें जिंदा कर देगा और बचा देगा तो मत देना पैसा. नाम याद रखना दुबई से प्रिंस खान बोल रहे है...''
प्रेम सिंह के अनुसार, व्हाट्एप पर ऑडियो क्लिक भेजने के बाद पुनः शाम करीब 4 बजकर 13 मिनट पर व्हाट्सएप पर कॉल आया. उस व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से भी दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई हैं. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई हैं. एफआईआर में प्रेम सिंह ने कहा है कि प्रिंस खान की धमकी के बाद से मैं और मेरा पूरा परिवार भयभीत है. मुझे अंदेशा है कि व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बात करने वाला व्यक्ति जो अपना परिचय गैंगस्टर प्रिंस खान के रूप में दिया है. वह कभी भी मेरे साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. उन्होंने इस संबंध में छानबीन कर व्हाट्सएप नम्बर +971545920432 और प्रिंस खान के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं.
कौन हैं गैंगस्टर प्रिंस खान का स्लीपर सेल, चतरा पुलिस को बड़ी चुनौती..?
झारखंड-बिहार बॉर्डर पर स्थित हंटरगंज प्रखंड के गोसाईंडीह पंचायत के पूर्व मुखिया, व्यवसायी, समाजसेवी व लोजपा(रा) के कद्दावर नेता प्रेम सिंह को गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा दी गई धमकी के मामले नें चतरा पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. अबतक नक्सल प्रभावित जिले के रूप में बदनाम रहने वाले चतरा में सीमित संसाधनों और बगैर सुरक्षा जिले में बड़े पैमाने पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने पुलिस को व्यवसायियों की सुरक्षा प्रदान करने के दावों पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं ?
व्यापारियों में जागृत हो रही असुरक्षा की भावना
व्यापारियों ने नाम सार्वजनिक नहीं करने के शर्त पर कहा है कि एक ओर एसपी के द्वारा चतरा में व्यापारियों को बगैर डर-भय व्यापार संचालित करने की बात कही जाती है. जरूरत पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया जाता है. लेकिन जब किसी व्यापारी को इसी पुलिस और इसके बड़े अधिकारियों की बातों को मानने पर रंगदारी और लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी अपराधियों द्वारा दी जाती है तो यही पुलिस मूक दर्शक बनकर बैठ जाती हैं. ऐसे में व्यापारियों में पुलिस के प्रति अविश्वास और असुरक्षा की भावना जागृत होने लगी है.
व्यापारियों का आरोप है कि प्रेम सिंह जैसे चर्चित मामले में भी लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक चतरा पुलिस गैंगस्टर पर कार्रवाई में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है. यह कहीं ना कहीं पुलिस की नकारात्मक कार्यशैली को दर्शाता है. व्यापारियों ने कहा है कि इस मामले में पुलिस अगर त्वरित और ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले समय में इसके नकारात्मक परिणाम जिले वासियों को भुगतने पड़ेंगे. जिले से निश्चित तौर पर व्यापारियों का पलायन होगा, जिससे यहां संचालित छोटे-बड़े उद्योग बंद हो जाएंगे.
व्यापारियों ने पूछा है कि आखिर गैंगस्टर प्रिंस खान का चतरा में स्लीपर सेल कौन है ? इसका पता लगाने में अबतक पुलिस अक्षम क्यों दिखाई पड़ रही है ? क्या प्रिंस खान दुबई में ही बैठकर चतरा के हर व्यापारी के बारे में सब कुछ जान जाता है ? या यहां छिपे उसके सफेदपोश स्लीपर सेल ही उस तक सारी जानकारी पहुंचाते हैं ? पुलिस ऐसे स्लीपर सेल को चिन्हित कर उनपर समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं कर रही ? जिससे व्यापारियों में पुलिस की छवि खराब होने के बजाय सुरक्षा की भावना जागृत हो. व्यापारियों ने कहा है कि व्यवसायी प्रेम सिंह को प्रिंस खान द्वारा धमकी व रंगदारी के रूप में दो करोड़ मांगने के प्रकरण में एसपी व अन्य अधिकारियों के लापरवाह नीति के खिलाफ जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री सचिव और डीजीपी के अलावे संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करेगा.
घटना के हर पहलू की चल रही जांच- थाना प्रभारी
इधर इस पूरे मामले में हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा है कि पुलिस व्यवसायी प्रेम सिंह को मिली धमकी के मामले में पूरी तरह गंभीर है. टेक्निकल सेल का सहारा लेकर फोन करने वाले व्यक्ति तक पहुंचने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.जल्द ही कुछ सार्थक परिणाम सामने आएगा. किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को इलाके में पनपने का मौका नहीं दिया जाएगा. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूरे घटनाक्रम में स्पेशल टीम काम कर रहे है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर गैंगस्टर का गुप्तचर कौन है ?
रिपोर्ट- मो. रिजवान









