SP विमल कुमार ने किया अरगाघाट सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश
छठ महापर्व शुरू हो चुका है आज दूसरा दिन खरना है. इस बीच इधर गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से लगातार छठ घाटों में तैयारियों को लेकर जायजा लिया जा रहा है. खुद जिला एसपी विमल कुमार भी छठ घाटों के निरीक्षण पर छठ घाट पहुंचे.

Giridih: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर छठ घाटों, जलाशयों और तालाबों में विभिन्न पूजा समितियों और निगम प्रशासन की ओर से जोर-शोर से साफ-सफाई की जा रही है. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा छठ घाटों का जायजा भी लगातार लिया जा रहा है.
जिला एसपी डॉ. बिमल कुमार आज रविवार (26 अक्टूबर 2025) को खुद अरगाघाट, शास्त्रीनगर छठ घाट, शिवशक्ति छठ घाट समेत शहर के कई प्रमुख छठ घाट पहुंचे जहां उन्होंने सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीएसपी नीरज सिंह और नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार और छठ घाट पूजा समिति के दीपक शर्मा, डिम्पल साव, नवीन सिन्हा, मुकेश पांडेय, विपिन्न तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे.
छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान एसपी विमल कुमार ने पुलिस वॉच टावर, साफ-सफाई, लाइटिंग, घाटों में पानी की गहराई, बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया. और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था से जुड़े कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 
एसपी ने कहा कि महापर्व छठ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. एसपी ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और पार्किंग की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए. साथ ही जिले के थानों को सतर्क रहने और विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









