सऊदी अरब में पुलिस की गोली की चपेट में आया गिरिडीह का विजय, 20 दिन से शव के इंतजार में परिजन
अपराधी के बजाय सऊदी अरब में पुलिस के गोली के चपेट में गिरिडीह का विजय आ गया था,इस हादसे में उसकी मौत हो गई थी. लेकिन 20 दिन बाद भी शव झारखंड नहीं पहुंचने के कारण परिजनों की आखें शव के इंतजार में पथरा गई हैं.

GIRIDIH: सऊदी अरब में हादसे का शिकार हुए गिरिडीह के डुमरी दूधपनिया गांव के प्रवासी मजदूर विजय महतो का शव 20 दिन बाद भी नहीं लौटने से परिजनों ने उम्मीद खत्म कर दिया है. परिवार के इकलौता सहारा विजय महतो के जाने के बाद पत्नी और बच्चों पर तो दुख का पहाड़ टूट पड़ा. इस दौरान समाजिक कार्यकर्त्ता सिकंदर अली ने उनकी पत्नी बसंती देवी और उनके दोनों बेटों ऋषि और रोशन से मुलाक़ात की.
इस दौरान पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. पत्नी बसंती देवी पति की मौत के बाद भी उसके सुरक्षित घर लौटने की उम्मीद जता रही है. इस मुश्किल समय में बड़ी मुश्किल से खुद दोनों बच्चों का भरण पोषण कर रही है और विजय महतो का चेहरा देखने को लेकर बसंती देवी बार-बार सरकार से गुहार लगा रही है.
बता दें कि मृतक विजय महतो सऊदी अरब के हुंडई इंजीनियरिंग कंपनी में काम करता था और पिछले 15 अक्टूबर को अंतिम बार विजय ने पत्नी को वॉइस मैसेज भेजकर जानकारी दी थी कि सऊदी अरब की पुलिस किसी अपराधी को मारने के लिए गोली चला रही थी, लेकिन पुलिस की गोली के चपेट में वह आ गया है. इस दौरान उसे सऊदी अरब के अस्पताल में भर्ती तो कराया गया. लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. दो दिन बाद कंपनी द्वारा सूचना दी गई कि विजय की मौत हो गई है. लेकि इसके बाद बसंती देवी को अपने पति के शव को झारखंड लाने के लिए किसी स्तर पर सरकार से कोई सहयोग नही मिला.









