गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की दुबई में दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम
बुधवार (24 सितंबर 2025) को लालचंद महतो एक गगनचुंबी इमारत में काम कर रहा था तभी वह अचानक इमारत से नीचे गिर गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:परिवार का भरण पोषण करने और कुछ पैसे कमाने की चाहत लिए दुबई गए गिरिडीह के एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की मजदूर नाम लालचंद महतो (28 वर्ष), पिता- केशव महतो है जो गिरिडीह के डुमरी थाना इलाके के चैनपुर पंचायत अंतर्गत तुईओ गांव का रहने वाला था. मृतक लालचंद महतो बीते कुछ महीने पहले ही दुबई गया था. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, बुधवार (24 सितंबर 2025) को लालचंद महतो एक गगनचुंबी इमारत में काम कर रहा था तभी वह अचानक इमारत से नीचे गिर गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी परिजनों को गुरुवार (25 सितंबर 2025) को मिली. घर के चिराग की मौत की खबर से परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल है.
लालचंद महतो के परिवार में पत्नी जयंती देवी, मां कौशल्या देवी और पिता केशव महतो है. इधर, इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों से मिलने प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लालचंद महतो कैसे गिरा है.









