गिरिडीहः बंद खदान में नहाने के दौरान डूबी युवती, 25 घंटे बाद NDRF टीम ने खोज निकाला शव
सोमवार (22 सितंबर 2025) की सुबह नहाने के दौरान पांव फिसलने से युवती गहरे पानी में डूब गई. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने युवती की खोजबीन शुरु की. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: गिरिडीह जिले के डुमरी स्थित चीनों में एक बंद माइंस में नहाने के दौरान एक युवती की डूबकर मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें, यह पूरी घटना डुमरी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि युवती अपनी माता-पिता के निधन के बाद से अपने मामा के घर में रह रही थी.
जानकारी के अनुसार, सोमवार (22 सितंबर 2025) की सुबह नहाने के दौरान पांव फिसलने से युवती गहरे पानी में डूब गई. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने युवती की खोजबीन शुरु की. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को भी दी. जिसके बाद युवती की खोज के लिए एनडीआरएफ टीम की मदद ली गई.
युवती को पानी में ढूंढने के लिए पटना और देवघर से एनडीआरफ की टीम आई और मंगलवार (23 सितंबर 2025) को करीब 25 घंटे बाद टीम ने पानी में डूबे युवती के शव को बाहर निकाला. एनडीआरएफ की टीम आने के बाद लगभग आधे घंटे के बाद गोताखोर और एनडीआरफ की टीम ने फर्स्ट ड्राइव में ही शव को पानी के अंदर से खोज निकाला. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दी है.









