'आदिवासियों के लिए काल है यह सरकार...'सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामले में गिरिडीह BJP ने हेमंत सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
गुरुवार को गिरिडीह भाजपा ने सिहोडीह के आमबगान जोरदार प्रदर्शन कर हेमंत सरकार और राज्य पुलिस पर आरोपों का हथौड़ा चलाया.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामले में प्रदेश भाजपा लगातार हेमंत सरकार को घेर रही है. हेमंत सरकार और राज्य पुलिस के लिए सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामला अब सरदर्द बन गया है. गुरुवार को गिरिडीह भाजपा ने सिहोडीह के आमबगान जोरदार प्रदर्शन कर हेमंत सरकार और राज्य पुलिस पर आरोपों का हथौड़ा चलाया.
जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुकेश जालान, सुभाष सिन्हा, संदीप डंगाईच, हर्मिंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पू, विनीता कुमारी, संगीता सेठ, मिथुन चंद्रवंशी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. और आम बगान से निकले. हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. और कहा कि भाजपा का मकसद सूर्या हांसदा को इंसाफ दिलाना है. इसके लिए पार्टी हर मोर्चा पर लड़ाई के लिए तैयार है. इधर विकास प्रीतम ने हेमंत सरकार पर गरजते हुए कहा कि आदिवासी के लिए हेमंत सरकार अब काल बन चुकी है. झारखण्ड में आदिवासी सुरक्षित नहीं है.









