PM मोदी के जीवन पर गिरिडीह BJP किया चित्र प्रदर्शनी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया उद्घाटन
प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लोगों को याद होगा कि किस तरह से पीएम ने लोगों को बढ़ते मोटापा के प्रति जागरूक किया था

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर गिरिडीह भाजपा ने झंडा मैदान ने चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया. जिसका का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. चित्र प्रदर्शनी में जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी,नगर अध्यक्ष विवेक गुप्ता विक्की, हरमिंन्द्र सिंह बग्गा, मुकेश जालान, सुरेश मंडल, पूनम प्रकाश, दिनेश यादव, शालिनी वैशखियार, दिलीप वर्मा, चिंतामणि वर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता ने मिलकर अवलोकन किया.
चित्र प्रदर्शनी में मोदी के आरएसएस कार्यकर्ता बनकर समाज की सेवा का भाव को दिखाया गया. वहीं प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लोगों को याद होगा कि किस तरह से पीएम ने लोगों को बढ़ते मोटापा के प्रति जागरूक किया था. लोगों को पौष्टिक आहार लेने का भी सुझाव दिया था. तो निश्चित तौर पर मोदी लोगों को छोटी-छोटी बातों को लेकर जागरूक कर रहे है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा आने वाले दो अक्टूबर तक सेवा पखवारा मना रही है. वहीं दूसरी तरफ युवाओ और बच्चों को मोदी के जीवन से संघर्ष को दिखाकर उन्हें प्रेरणादायक सिर्फ इसलिए बनाया जा रहा है. जिससे युवा और बच्चे मोदी के जीवन से सीख ले सकें. एक सवाल के जवाब मे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाल विकास परियोजना द्वारा नारी सशक्तिकरण के दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. देश के 14 लाख आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाओ के लिए फ्री जांच शिविर लगाया जाना है. जिरसे महिलाओ को पोषण से जुड़ी जानकारी मिल सकें.









