रांची पुलिस के लिए निःशुल्क कैटरैक्ट ऑपरेशन और स्वास्थ जांच शिविर का हुआ आयोजन
इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रैफिक उपाधीक्षक प्रमोद केशरी, सार्जेंट परशुराम यादव के पहल पर जवानों के लिए किया गया. जिसमें मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को भगवान महावीर आई अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची के कांके रोड स्थित UC झा हॉल पुलिस लाइन में शनिवार (6 सिंतबर 2025) को रांची ट्रैफिक पुलिस बल के जवानों के लिए राउंडटेबल इंडिया और भगवान महावीर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर की ओर से निःशुल्क कैटरेक्ट ऑपरेशन व नेत्र जांच शिविर, डेंटल शिविर एंव मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष संतोष जैन, सचिव पंकज सेठी, कमल जैन, पूरणमल जैन, राउंडटेबल 244, आकाश खोसला, पौरुष जैन, डॉ आदित्य नारनोली, दिशा नार्नोली, आदित्य कटारूका, हरीश दोषी एवं लेडीज़ सर्कल का विशेष सहयोग रहा.
बता दें, इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रैफिक उपाधीक्षक प्रमोद केशरी, सार्जेंट परशुराम यादव के पहल पर जवानों के लिए किया गया. जिसमें मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को भगवान महावीर आई अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. दो सौ से अधिक लोगों की निशुल्क जांच की गई. मौके पर राउंडटेबल 244 के पौरुष जैन, सेक्रेटरी आदित्य कटारूका, शिखा खोसला, राहुल सिंघानिया, मनीष जैन, अनीश सराफ, प्रीति सर्राफ, अविराज अग्रवाल, दुबराज महतो, लालेश्वर कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहें.
भगवान महावीर अस्पताल संस्थान समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है जिसके तहत अब तक दो हज़ार से अधिक लोगों को निशुल्क कैटरैक्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है. साथ ही सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था राउंड टेबल इंडिया व लेडिज सर्किल द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहयोग किया जाता है.
राउंडटेबल इंडिया का मुख्य उद्देश्य फ़्रीडम थ्रू एजूकेशन हैं जो अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण करती है जिसके तहत देशभर में अबतक दस हज़ार से ज़्यादा क्लास रूम का निर्माण संस्था द्वारा किया जा चुका है.









