निरसा में अवैध खनन के दौरान धंसा चाल , 4 मजदूर दबे, ECL पर फिर उठे गंभीर सवाल
निरसा के कापासारा आउटसोर्सिंग क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गई. दरअसल खनन के दौरान मुहाने के अंदर चाल धंसने के कारण चार मजदूर दब गए. चाल धंसने के दौरान जोरदार आवाज आने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया.

NIRSA : धनबाद जिले के निरसा के कापासारा आउटसोर्सिंग क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गई. दरअसल खनन के दौरान मुहाने के अंदर चाल धंसने के कारण चार मजदूर दब गए. चाल धंसने के दौरान जोरदार आवाज आने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया. और कई लोग सुंरगनुमा खदान के अंदर दब गए. वहीं एक गंभीर रूप से घायल महिला को लेकर कोयला चोर आनन - फानन में भागने में सफल रहे. हालांकि, निरसा पुलिस ऐसी किसी घटना से साफ इंकार कर रही है. इधर, ECL के लीजहोल्ड रहने के कारण CISF की टीम महज खानापूर्ति के लिए वहां पहुंची थी... कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि बंद पड़े कापासारा कोल माइंस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन का काम चल रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना सैकड़ों मजदूर सुबह चार बजे से रात नौ बजे तक यहां कोयला निकालने का कार्य करते हैं. मौके पर मजदूरों द्वारा उपयोग किए गए कपड़े और उपकरण पाए गए हैं.









