चार विधानसभा क्षेत्रों पर 80 % से ज़्यादा मतदान: बिहार में मतदान की लहर
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चार बूथों - बरारी 80.39 %, कसबा 80.89 %, प्राणपुर 80.90 % और ठाकुरगंज 80.46 % - पर जुटी 80 % से ज्यादा मतदान दर ने चुनावी प्रक्रिया को जीवंत बना दिया है.

BIHAR ELECTION 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान उत्साह लगातार दिख रहा है। दूसरे चरण के मतदान के दौरान खासकर चार बूथों ने अलग पहचान बनाई है. ताजा अपडेट के अनुसार - बरारी (कटिहार) बूथ में 80.39 % मतदान हुआ है, कसबा (पूर्णिया) में 80.89 %, प्राणपुर (कटिहार) में 80.90 % और ठाकुरगंज (किशनगंज ) में 80.46 % मतदान दर्ज किया गया.

इन बूथों की इस रिकॉर्ड-धार वाली भागीदारी ने स्थानीय राजनीति में ऊर्जा खींची है और चुनावी रणभूमि में इसे महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है. उच्च मतदान दर स्थानीय मतदाता जागरूकता, बेहतर सुरक्षा-प्रबंध तथा चुनाव आयोग द्वारा उठाए गए जागरूकता कदमों का परिणाम भी मानी जा रही है.

विश्लेषकों का कहना है कि जहां राज्य-स्तर पर हिस्से-दारी बढ़ रही है, वहीं ऐसे “हाई-टर्नआउट” बूथ चुनिंदा इलाकों में राजनीतिक दलों के लिए संभावित जीत की कुंजी भी प्रस्तुत कर सकते हैं. इस मतदान उछाल का असर उम्मीदवारों की रणनीतियों, बूथ-प्रबंधन और परिणाम पर भी देखा जा रहा है.

हालाँकि यह आंकड़े अंतिम नहीं हैं और संकलित डेटा अपडेट होते रहेंगे. लेकिन इन चार बूथों की प्रवृत्ति स्पष्ट कर रही है कि इस बार मतदान सिर्फ संख्या नहीं- बल्कि राजनीतिक माहौल को भी बदलने वाला है.
कुल मतदान - 68.55%
बता दें कि चुनाव आयोग की अपडेट के आधार पर शाम 6 बजे तक 68.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए हैं.









