कुमारधुबी ओपी के पूर्व चालक ने युवक के साथ की मारपीट, लोगों ने किया हंगामा, कहा- संरक्षण दे रही पुलिस
Home >कुमारधुबी ओपी के पूर्व चालक ने युवक के साथ की मारपीट, लोगों ने किया हंगामा, कहा- संरक्षण दे रही पुलिस
General
कुमारधुबी ओपी के पूर्व चालक ने युवक के साथ की मारपीट, लोगों ने किया हंगामा, कहा- संरक्षण दे रही पुलिस
लोगों ने कहा कि पूर्व चालक राजन का मनोबल पुलिस ने बढ़ाया है. जबकि राजन के खिलाफ इससे पहले भी सभी ग्रामीणों ने धनबाद एसएसपी और निरसा विधायक से मिलकर इसे हटाने की मांग की थी. जिसके बाद एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए राजन को कुमारधुबी ओपी के ड्राइवर से हटाने के आदेश दिए थे.
Comments