कुमारधुबी ओपी के पूर्व चालक ने युवक के साथ की मारपीट, लोगों ने किया हंगामा, कहा- संरक्षण दे रही पुलिस
लोगों ने कहा कि पूर्व चालक राजन का मनोबल पुलिस ने बढ़ाया है. जबकि राजन के खिलाफ इससे पहले भी सभी ग्रामीणों ने धनबाद एसएसपी और निरसा विधायक से मिलकर इसे हटाने की मांग की थी. जिसके बाद एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए राजन को कुमारधुबी ओपी के ड्राइवर से हटाने के आदेश दिए थे.

बंटी झा / Naxatra News Hindi
Ranchi:धनबाद का कुमारधुबी ओपी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. कुमारधुबी ओपी के पूर्व चालक के खिलाफ ओपी में दर्जनों लोगों ने घंटों देर हंगामा किया और कहा कि कुमारधुबी पुलिस बाहरी लोगों को संरक्षण देती है और उसे पुलिस क्वाटर भी दिया जा रहा है. ओपी परिसर में बाहरी लोगों के साथ पार्टी किया जाता है.
दरअसल मामला है कुमारधुबी ओपी के पूर्व निजी चालक राजन कुमार ने गुरुवार की शाम ओपी प्रभारी से मिलने एक युवक संजीत यादव से मारपीट की और उसकी स्कूटी के साथ तोड़फोड़ की. इस मामले की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली शुक्रवार सुबह दर्जनों की संख्या में यादव समाज और अन्य राजनीति दल के लोग कुमारधुबी ओपी पहुंचे जहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
उन्होंने कुमारधुबी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व चालक राजन का मनोबल पुलिस ने बढ़ाया है. जबकि राजन के खिलाफ इससे पहले भी सभी ग्रामीणों ने धनबाद एसएसपी और निरसा विधायक से मिलकर इसे हटाने की मांग की थी. जिसके बाद एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए राजन को कुमारधुबी ओपी के ड्राइवर से हटाने के आदेश दिए थे.
ग्रामीणों ने बताया कि एसएसपी आदेश के बाद भी राजन कुमारधुबी ओपी का गाड़ी चलाता है और पुलिस के आढ़ में लोगों को परेशान करने का काम करता है. रोड पर गाड़ियों से रंगदारी लेता है. कुमारधुबी ओपी को मिले आवास में रहता है जबकि वो इसका हकदार नहीं है पुलिस ऐसे खराब छवि के लोगों से दूर रहें नहीं तो पुलिस की छवि धूमिल हो रही है.
मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने कहा कि जब राजन के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दिया गया तो पुलिस ने आवेदन लेने से मना कर दिया. पूर्व निजी चालक से क्षेत्र की जनता परेशान है. प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करें नहीं तो ग्रामीण उग्र होकर कुमारधुबी ओपी का घेराव किया जाएगा.









