दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजधानी रांची में भी जांच अभियान तेज, एक कार से 15 लाख रूपये बरामद
दिल्ली में आतंकी ब्लास्ट के बाद राजधानी रांची में प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं, जिसको लेकर रांची के प्रमुख चौराहे पर सघन जांच अभियान चला रही है. जांच के दौरान एक कार से 15 लाख रूपये बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

NAXATRA NEWS: दिल्ली में आतंकी ब्लास्ट के बाद राजधानी रांची में प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं, जिसको लेकर रांची के प्रमुख चौराहे पर सघन जांच अभियान चला रही है. जांच के दौरान एक कार से 15 लाख रूपये बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
RANCHI : राजधानी रांची में भी दिल्ली ब्लास्ट के बाद सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी,सिटी डीएसपी सहित कई अधिकारी सड़कों पर खुद वाहनों की जांच करते नजर आ रहे हैं, रांची पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा प्रमुख मॉल और प्रमुख चौक -चौराहों को लेकर अलर्ट है और सभी जगहों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है.
जांच अभियान के दौरान राजधानी के रातू रोड मॉल ऑफ रांची के पास एक कार से 15 लाख रूपये बरामद किया गया है. पुलिस बरामद की गई रूपये की जांच- पड़ताल में जुटी है. बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है,ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो.









