घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उपचुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच करें.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले स्थित घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची सोमवार (29 सितंबर 2025) को जारी कर दी गई है. इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के डीसी सह जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए अंतिम सूची में 255823 मतदाता हैं इसमें 4,456 नए मतदाता जोड़े गए है जिसमें 1,585 पुरुष और 2,871 महिलाएं शामिल हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से की अपील
वहीं, झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के दृष्टिगत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन आज 29 सितंबर को किया गया. इसके बाद अब घाटशिला में कुल मतदाताओं की संख्या 2,55,823 हो गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उपचुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच करें.
पूर्व शिक्षा मंत्री के निधन के बाद खाली है सीट
आपको बता दें, झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री सह जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के दिग्गज नेता रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट खाली पड़ गई है. जिसमें संवैधानिक नियमों के मुताबिक, 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराना अनिवार्य होता है ऐसे में चुनाव आयोग और जिला प्रशासन घाटशिला उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गया है.









