गिरिडीह कांग्रेस कार्यालय में नवमनोनीत जिलाध्यक्ष सतीश केडिया का सम्मान समारोह, कई दावेदार रहे नदारद
कार्यालय में मंगलवार को नवमनोनीत जिलाध्यक्ष सतीश केडिया के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मध्य राहुल गांधी व कांग्रेस की विचारधारा को जनता के बीच फैलाने की बात भी कही गई. इस सम्मान समारोह से कई जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों ने दूरी बनाए रखी.

गिरिडीह:कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को नवमनोनीत जिलाध्यक्ष सतीश केडिया के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केडिया का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया. समारोह में पूर्व मंत्री एवं जिला प्रभारी जेपी पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, अशोक विश्वकर्मा, दिनेश कुमार, महमूद अली खान लड्डू, साबिर खान, डॉक्टर समीर राज चौधरी, पोरेश नाथ मित्रा और नरेश वर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
जिला प्रभारी जेपी पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संगठन में व्यक्ति का लंबे समय तक पद पर बने रहना आवश्यक नहीं है, बल्कि संगठन की मजबूती और विचारधारा के प्रसार के लिए निरंतर काम करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नए विचारों और ऊर्जा के साथ पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं. ऐसे में हर कार्यकर्ता को नई सोच के साथ आगे बढ़कर संगठन को मजबूती प्रदान करनी चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि सतीश केडिया जैसे युवा और ऊर्जावान नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे जिले में पार्टी की पकड़ को और मजबूत करें तथा जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाएं.
हालांकि इस सम्मान समारोह से कई जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों ने दूरी बनाए रखी. कार्यक्रम में केवल एक पूर्व दावेदार ही नजर आए, जबकि अन्य दावेदार अनुपस्थित रहे. इसे लेकर पार्टी के अंदरूनी मतभेदों की चर्चा भी तेज हो गई है.
फिलहाल गिरिडीह कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष सतीश केडिया को संगठन में नई ऊर्जा और एकजुटता लाने की बड़ी चुनौती का सामना करना होगा.
(रिपोर्ट : मनोज कुमार पिंटू)









