Loading...
गोला में एक्सप्रेस हाईवे सड़क निर्माण, रायपुरा के ग्रामीण कर रहे बाइपास की मांग
बोकारो के जैनामोड से ओरमांझी तक भारतमाला परियोजना से बन रहे एक्सप्रेस हाईवे सड़क निर्माण में गोला प्रखंड के रायपुरा गांव के बीच ग्रामीणों ने बाईपास (सर्विसिंग रोड ) की मांग कर रहे है, जिसको लेकर ग्रामीणों और संबंधित विभाग के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 04 Nov 2025, 04:00 pm (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS
रामगढ़ : बोकारो के जैनामोड से ओरमांझी तक भारतमाला परियोजना से बन रहे एक्सप्रेस हाईवे सड़क निर्माण में गोला प्रखंड के रायपुरा गांव के बीच ग्रामीणों ने बाईपास (सर्विसिंग रोड ) की मांग कर रहे है, जिसको लेकर ग्रामीणों और संबंधित विभाग के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई. ग्रामीण लगातार बाइपास की मांग को लेकर अड़े रहे. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रही.
मौके पर बिनू कुमार महतो, युवा टाइगर मितन महतो, नंदलाल मुंडा, सलखू मुंडा, राजू महतो, राजेश महतो, शंकर महतो, बहादुर महतो, सविता देवी, पूनम देवी, संगीता देवी, उर्मिला देवी, सुषमा देवी, गौरी महतो, निरंजन महतो, बबीता देवी, कारु मुंडा, सुमित्रा देवी, सविता देवी के साथ सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









