गिरिडीह में रोजगार मेला का आयोजन, मोंगिया ग्रुप, सलूजा ग्रुप और टफकॉन स्टील समेत 22 कंपनियां हुई शामिल
गिरिडीह के झंडा मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मोंगिया ग्रूप,सलूजा ग्रूप और टफकॉन स्टील समेत 22 कंपनियां शामिल हुई. डीसी ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया.

NAXATRA NEWS: गिरिडीह के झंडा मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मोंगिया ग्रूप,सलूजा ग्रूप और टफकॉन स्टील समेत 22 कंपनियां शामिल हुई. डीसी ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया.
GIRIDIH : गिरिडीह के नियोजन कार्यालय की ओर से मंगलवार को झंडा मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले का उदघाटन डीसी रामनिवास यादव और नियोजन पदाधिकारी इमरान फारुकी ने दीप जलाकर किया.इस दौरान डीसी ने रोजगार मेले को जरुरी बताते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार मेले के द्वारा ऐसे मौक़े दिए जाते हैं कि वह प्राइवेट जॉब पर भी फोकस कर सके. प्राइवेट जॉब में संभावनाएं काफी है और नियोजन विभाग युवाओं कूी योग्यता के आधार पर उन्हें मौका देता है.
इधर नियोजन पदाधिकारी इमरान फारुकी ने कहा कि योग्यता के आधार पर चयन होने के बाद कई अभ्यर्थयों को नियुक्ति पत्र भी सौपा जाएगा. जबकि देर शाम तक नियोजन कार्यालय द्वारा स्पष्ट किया जाना है कि कितने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपा गया.
रोजगार मेले में गिरिडीह समेत देश के 22 कंपनियों में हिस्सा लिया.इसमें गिरिडीह के मोंगिया ग्रुप के साथ सलूजा गोल्ड ग्रुप,टफकॉन स्टील,वेंकटेश स्पोंज आयरन,मरसी हॉस्पिटल,एल एंड टी कंपनी, गिरिडीह के बालमुकुंद स्टील ग्रुप,उप्र के बंसल वायर कंपनी,गिरिडीह के अतिबीर इंडस्ट्री,महाराष्ट्र के गोयम ग्रुप समेत अन्य शामिल है.









