Ranchi के पंचवटी प्लाजा में भी ED की दबिश, कई अन्य ठिकानों पर भी चल रही छापेमारी
राजधानी रांची में ईडी की दबिश जारी है रांची के चर्चित सीए नरेश केजरीवाल के कई ठिकानों के साथ ईडी की टीम ने पंचवटी प्लाजा में भी रेड डाला है.

Ed Raid In Ranchi: रांची में ED (प्रवर्तन निदेशालय) की दबिश जारी है. रांची के चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) नरेश केजरीवाल के ठिकानों के साथ ED राजधानी के पंचवटी प्लाजा में भी छापेमारी कर रही है. ईडी पंचवटी प्लाजा स्थित देविका कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर और राहुल कार्बन कॉमर्शियल्स प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में छापामारी कर रही है. इसके साथ ही रांची के कई अन्य ठिकानों पर भी ईडी ने रेड डाला है.
बता दें, राजधानी रांची में ईडी ने CA नरेश केजरीवाल के चर्च कंप्लेक्स स्थित कार्यालय सहित आवासीय ठिकानों पर ईडी रेड डाला है. साथ ही नरेश केजरीवाल और उनके पारिवारिक सदस्यों के रांची, मुंबई और सूरत सहित 15 ठिकानों में भी ईडी ने छापेमारी की है रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की टीम ने PMLA के Foreign Exchange Management Act (FEMA) के तहत CA नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर रेड डाला है FEMA के तहत की जाने वाली ईडी की यह पहली छापेमारी है.
रिपोर्ट- कमल कुमार









