ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित की करोड़ों की संपत्ति जब्त
ED ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है. ईडी ने 1.01 करोड़ रुपये मूल्य के मकान और जमीन के अलावा जिले में फैली 13.24 एकड़ भूमि को कब्जे में ले लिया है. यही नहीं, उनकी दो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भी जब्त कर दी गई हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:ED ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है. ईडी ने 1.01 करोड़ रुपये मूल्य के मकान और जमीन के अलावा जिले में फैली 13.24 एकड़ भूमि को कब्जे में ले लिया है. यही नहीं, उनकी दो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भी जब्त कर दी गई हैं.
बालू कारोबार से खड़ी की गई संपत्ति
जांच एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अंकित राज ने अवैध बालू कारोबार से हुई कमाई को जमीन और मकान खरीदने में लगाया. कई सौदे नकद में और कुछ बैंक ट्रांजैक्शन से किए गए, ताकि अवैध धन को वैध दिखाया जा सके. ED ने इस पूरे मामले को स्पष्ट रूप से मनी लॉन्ड्रिंग करार दिया है.
2021 में खरीदी जमीन पर पक्का मकान
रिकॉर्ड से पता चला है कि अंकित राज ने वर्ष 2021 में हजारीबाग के केंटोनमेंट मौजा में आठ डिसमिल जमीन खरीदी थी. इसके बाद लगभग 26 लाख रुपये की लागत से पक्का मकान बनवाया गया. इस मकान और जमीन की घोषित कीमत 1.01 करोड़ रुपये है.
2.85 करोड़ की जमीन का खुलासा
ED की विस्तृत जांच में सामने आया है कि अंकित राज ने हजारीबाग जिले के विभिन्न गांवों जोरदाग, सदमपुर, बहोरनपुर, भादीखाप, नवादा, सिरसी, नया खाप, केरेडारी और हुपाड़ में कुल 13.24 एकड़ जमीन खरीदी. इनकी अनुमानित कीमत लगभग 2.85 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
राजनीतिक हलकों में हलचल
इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक और कारोबारी हलकों में हलचल मच गई है. ED ने स्पष्ट किया है कि अवैध बालू कारोबार और उससे अर्जित संपत्तियों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर अपराध से अर्जित संपत्ति को सुरक्षित नहीं रहने दिया जाएगा.









