गोड्डा के बलबड्डा में दशहरा की धूम : 65 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, मंत्री दीपिका पांडे होंगी मुख्य अतिथि
मौके पर झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं स्थानीय विधायक दीपिका पांडे सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगी. रावण दहन के इस आयोजन में जिलेभर से करीब 40 से 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है.

प्रिंस यादव / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के बलबड्डा में दशहरा के मौके पर इस बार भी भव्य रावण दहन का आयोजन होने जा रहा है इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है राम सुंदर राम हाई स्कूल के ऐतिहासिक मेला ग्राउंड में 2 अक्टूबर को शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच 65 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र मैदान में पूरे 65 फीट के घेरे में बैरिकेडिंग की गई है.
इस संबंध में मेला कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार राम ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन का आयोजन भव्य और आकर्षक अंदाज में होगा. इस मौके पर झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं स्थानीय विधायक दीपिका पांडे सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगी. रावण दहन के इस आयोजन में जिलेभर से करीब 40 से 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है.
मेला कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह ने बताया कि आतिशबाजी को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं इसके लिए बंगाल के मुर्शिदाबाद से आतिशबाजी दल बुलाया गया है रावण दहन के दौरान आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठेगा और राम-रावण की सेनाओं के बीच आतिशबाजी से अद्भुत युद्ध का दृश्य लोगों को रोमांचित करेगा.
वहीं, मेला सदस्य नयन राम ने बताया कि पहले महागामा का उर्जा नगर, रावण दहन के लिए मशहूर था, लेकिन अब कई सालों से पूरा गोड्डा बलबड्डा की ओर रुख करता है यही वजह है कि यहां बनारस के तर्ज पर गंगा आरती, रामलीला, रावण दहन और डांडिया सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.
आपको बता दें, दशहरा सिर्फ एक पूजा नहीं है बल्कि जिले का सबसे बड़ा सांस्कृतिक उत्सव बन चुका है यही वजह है कि यहां का दशहरा अब ऐतिहासिक पहचान ले चुका है जिसकी भव्यता हर साल लोगों को आकर्षित करती हैं.









