Delhi में ड्रग्स माफियाओं का भंडाफोड़, 100 करोड़ की ड्रग्स के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली में ड्रग्स नेटवर्ट का भंडाफोड़ करते हुए 100 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ 4 तस्करों को दबोचा गया है. यह बड़ी कार्रवाई दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने की है. गिरफ्तार 4 तस्करों में 3 को दिल्ली से जबकि एक को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया है.

Delhi: दिल्ली में एक बड़े ड्रग्स नेटवर्ट का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ऑपरेशन ‘न्यू ईयर’ में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है. साथ ही दिल्ली और बेंगलुरू से 4 ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार भी किया है. इनमें 3 को दिल्ली से जबकि 1 को बेंगलुरू से पकड़ा गया है.
जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार इन ड्रग्स माफियाओं द्वारा दिल्ली में एक ही मोबाइल ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री स्थापित कर रखी थी जिसके जरिए सिंथेटिक ड्रग्स तैयार किए जा रहे थे. हालांकि स्पेशल सेल ने इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए उपकरण के साथ केमिकल्स और तैयार माल की एक बड़ी खेप जब्त कर ली है.
प्रारंभिक जांच में दिल्ली पुलिस को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़े होने के संकेत मिले हैं अब टीम इस सिंडिकेट के खिलाफ गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल, टीम विदेशों से आने वाली सप्लाई चैन और डिजिटल के जरिए किए जाने वाले लेन-देन की जांच में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स की बड़ी खेप जिसे बरामद की गई है उसे न्यू ईयर के जश्न, बड़े हाई प्रोफाइल सिलेब्रेशन और रेव पार्टियों में खपत कराई जानी थी. लेकिन इससे पहले नशा के कारोबारियों के खिलाफ दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने कार्रवाई करते ड्रग्स माफियाओं का भंडाफोड़ कर दिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ड्रग्स माफियाओं का यह नेटवर्ट अगर पुलिस के हाथों पकड़ा नहीं जाता तो आगामी पर्व त्यौहारों में दिल्ली-NCR और दक्षिण भारत में सैकड़ों करोड़ की अवैध सप्लाई कर दी जाती. वहीं, इस नेटवर्क के जुड़े अन्य सदस्यों की धर-पकड़ के लिए स्पेशल सेल की टीम लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट- तनु बलियान









