विस्थापितों ने DVC के खिलाफ निकाली भव्य बाइक रैली, डीवीसी को चेताया
दामोदर वैली वस्तुहारा संग्राम समिति के अध्यक्ष मुख़्तार अंसारी ने कहा कि डीवीसी ने हम सभी स्थापितों का जमीन छीना है उसमें सोलर प्लांट का निर्माण कर रहे हैं जिसके बदले में अब तक विस्थापित को कोई मुआवजा या नियोजन नहीं दिया है.

बंटी झा / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:धनबाद के निरसा में डीवीसी के खिलाफ दामोदर वैली वस्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले विस्थापितों ने विशाल बाइक रैली निकली. रैली बेनागोड़िया सुभाष चौक से निकाली गयी जिसके जीरो पॉइंट में पश्चिम बंगाल से आए सैकड़ों विस्थापितों साथ रैली आगे बढ़ते हुए पंचेत झाटी पहाड़ी, बांद्राबाद, छातामोड़ साथ पूरे पंचेत क्षेत्र घूमते हुए पुनः सुभाष चौक पहुची.
रैली का नेतृत्व कर रहे दामोदर वैली वस्तुहारा संग्राम समिति के अध्यक्ष मुख़्तार अंसारी ने कहा कि डीवीसी ने हम सभी स्थापितों का जमीन छीना है उसमें सोलर प्लांट का निर्माण कर रहे हैं जिसके बदले में अब तक विस्थापित को कोई मुआवजा या नियोजन नहीं दिया है. यह लड़ाई काफी दिनों से लड़ी जा रही है लेकिन अब तक हमारी मांग पूरी नहीं हुई है इसी के विरोध में आगामी 15 अक्टूबर को विशाल जनसभा किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज विशाल बाइक रैली निकालकर की गई है.
डीवीसी को यह चेतावनी दी जा रही है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी यह आंदोलन और लड़ाई जारी रहेगी. यह लड़ाई आदिवासी, मूलवासी पिछड़ी जाति की है डीवीसी पंचेत हम सभी विस्थापितों के जमीन पर निर्माण हुआ है साथ ही सोलर प्लांट भी हमारी जमीन में निर्माण की जा रही है. जिसका मुआवजा नियोजन हम सभी विस्थापितों को देना होगा.









